अवैध खनन एवं नदियों से अवैध बालू उठाव उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत अवैध खनन एवं नदियों से अवैध बालू उठाव के संबंध में जिला समाहरणालय सभागार में आज 10 जून को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमें उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि मई के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. इसी के आलोक में जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहां है.
अवैध खनन एवं अवैध परिवहन 54 एवं 54A के संबंध में जानकारी दी गई
आज की यह बैठक अवैध खनन एव परिवहन को सख्ती से रोकने हेतु आयोजित की गई। साथ ही इस बैठक में झारखंड माइनर मिनरल्स कंसेशन रूल 2004 एवं 2017 के विषय में पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी अंचल अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई, ताकि नियमों के अनुपालन में किसी भी प्रकार का संशय न हो. इस सम्बन्ध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन 54 एवं 54A के संबंध में जानकारी दी गई.
School of Hope Jamshedpur | Special Schools in Jamshedpur | Mashal News
खनन में मजिस्ट्रेट के द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाएँगी-वरीय पुलिस अधीक्षक
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वामन ने बताया कि माइनर खनन में मजिस्ट्रेट के द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाएँगी . जिसका अनुपालन थाना प्रभारी प्रभारी द्वारा किया जाएगा. वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जितनी पुलिस फोर्स की मांग की जाएगी, उसके अनुरूप उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
क्रशर मशीन के सामने साइन बोर्ड लगा होना आवश्यक
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जानकारी दी कि जो भी क्रशर मशीन जहां कहीं भी संचालित हो रहे हैं, वहां पर एक साइन बोर्ड लगा होना आवश्यक है , जिस पर उसका लाइसेंस नंबर एरिया प्लॉट नंबर खाता नंबर मौजा थाना नंबर थाना नाम सर्कल एवं लाइसेंस होल्डर का नाम लाइसेंस पीरियड इंनभायमेंटल क्लीयरेंस , स्टॉक एंड डिस्पैच रजिस्टर का पूर्ण विवरण होना चाहिए।
जीआईएमएमएस पोर्टल, रांची के द्वारा जारी चालान ही वैध
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जीआईएमएमएस पोर्टल, रांची के द्वारा जारी चालान ही वैध चालान है, जिस पर गाड़ी संख्या, माल की क्वांटिटी एवं चालान की वैधता अंकित होते हैं वही चालान वैध है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गाड़ी पर माल लोड करने की एक क्षमता होती है. उस क्षमता से ज्यादा माल लोड होने पर पेनाल्टी लगाई जाती है। इसका भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है, जो क्षेत्र में कार्रवाई करेंगी। साथ ही इस बैठक में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोके जाने हेतु समीक्षा उपरान्त 11 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये जाने की सहमति दी गई.
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला वन पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
सरायकेला: अवैध खनन करने वाले लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत होगी कार्रवाई-उपायुक्त
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!