Advertisements

हाल ही में जमशेदपुर जिला अंतर्गत शास्त्री नगर, कदमा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद जमशेदपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक एवमं व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही थी इस क्रम में दिनांक-12/04/23 को तकनीकी माध्यम से पुलिस क़ो आसूचना प्राप्त हुई कि जमशेदपुर के कुछ लोगों के द्वारा एक *Hindutva* नाम से व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट कर चैटिंग के माध्यम से किसी खास समुदाय/वर्ग के लोगो के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है जिसकी निर्धारित तिथि 12/04/23 की रात्रि में रखी गई है !
पुलिस को मिले तकनीकी साक्ष्य का त्वरित सत्यापन के क्रम में उपरोक्त हिंदुत्व ग्रुप के ग्रुप एडमिन 1.सुब्रतो मुखी उम्र-20 वर्ष,पे०-मुरली मुखी पता-धतकीडीह हरिजन बस्ती, थाना-बिष्टुपुर सहित धार्मिक उन्माद फैलाने वाले अन्य दो उपरोक्त व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य 2.ऋषभ मुखी,उम्र-19 वर्ष,पे०-स्व० आलोक मुखी,पता-हरिजन बस्ती ,धतकीडीह, थाना-बिष्टुपर 3.अंकित मुखी,उम्र-20 वर्ष,पे०-अमरनाथ मुखी,पता-राम नगर,थाना-कदमा सभी जिला-पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर की पूछताछ के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार की गई तत्पश्चात उन सभी के पास से उपरोक्त व्हाट्सएप ग्रुप से सम्बंधित मोबाइल फोन को जप्त कर उनकी गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है !
जमशेदपुर पुलिस पुनः सभी जमशेदपुर वासीयों से आग्रह करती है कि किसी भी अफवाह में न आएं साथ कोई ऐसा कृत्य न करें जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो !

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!