सीएम हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को नयी उड़ान देने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआतसीएम हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था को नयी उड़ान देने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की. झारखंड में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गरीब अमीर, सरकारी, कर्मचारी, आम जनता, नेता सबके लिए एक एयर एम्बुलेंस की शुरुआत हुई. एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए सीएम ने इस सेवा के नाम पर गरीब अमीर की सियासत करने वालो को करारा जवाब दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सेवा आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ जो पैसे दे सकते वही कर पाएंगे, ऐसा नहीं है, इसमें आवश्यकतानुसार जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसको भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा हमारी सरकार की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनेता हो, सरकारी कर्मचारी हो या आम नागरिक सबके लिए स्वास्थ्य सेवा एक समान होना चाहिए. यहां बड़े पैमाने पर लोग एयर एंबुलेंस का उपयोग कर दूसरे राज्यों में बेहतर चिकित्सा के लिए जाते हैं. कभी-कभी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, जहां समय का अभाव रहता है.
इसमें समय के अभाव को कम करने का यह प्रयास रहा है. यह प्रयास सिर्फ दूसरे राज्य के इलाज के लिए सीमित नहीं है, इसके आगे और कड़ियां जुड़नी शेष है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जगह-जगह सड़क के किनारे हेलीपैड बने और भीषण सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितनी चुनौती भी हम लोग देख रहे हैं उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। समस्याओं का निराकरण कैसे हो. इस पर सरकार गंभीरता से नजर रख रही है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने की सोच सरकार ने राज्य वासियों के समक्ष रखा है और उम्मीद करते हैं कि इस इस सेवा से कई लोगों की जान सुरक्षित होगी, और यह एयर एंबुलेंस सेवा राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी सामाजिक आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है तथा इस दिशा में हम निरंतर प्रयत्नशील हैं, ताकि आमजनों के जीवन में गुणवत्ता लाई जा सके. एयर एम्बुलेंस की सेवा हमारे इसी गंभीर प्रयास का परिणाम है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!