समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने किया उद्घाटन, सेवा ही हमारा लक्ष्य: निशान सिंह
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) केवल धार्मिक कार्यों में ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व निभाने में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा परिसर में जरुरतमंदो के लिए एक चिकित्सालय की शुरुआत की गयी।
जिसका उद्घाटन सिख समाज में लोकप्रिय समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। इससे पूर्व जन कल्याण के लिए ग्रंथी करतार सिंह ने अरदास की। साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले व शमशेर सिंह सिद्धू सहित कमिटी के समस्त सदस्य उद्घाटन मौके पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की साकची गुरुद्वारा कमिटी सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभा कर गुरुओं की बाणी ‘सरबत दा भला’ का प्रसार कर बहुत अच्छा काम कर रही है।
प्रधान निशान सिंह कहा कि संगत की सेवा ही लक्ष्य है और इसी लक्ष्य का पीछा करते हुए कमिटी ने डिस्पेंसरी की शुरुआत की है जहाँ प्राथमिक उपचार के आलावा मरीजों के लिए जेनेरिक दवाएं भी उपलब्ध होंगी। परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सिद्धू ने कहा कि फ़िलहाल क्लिनिक शाम की पाली में भी खुलेगी परन्तु बहुत जल्द सुबह भी खुला रखने पर विचार हो रहा है। डॉ. स्वर्ण सिंह और डॉ राजेन्द्र सिंह क्लिनिक में मरीजों को देखेंगे। जोगिन्दर सिंह जोगी ने बताया की कोई भी जरूरतमंद क्लिनिक में आकर अपना इलाज करवा सकता है।
Also Read: ओला चालक से अपराधियों ने कार समेत नकद और मोबाइल लूटा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!