
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र प्रायोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट मनरेगा में स्वीकृत बल के विरूद्ध बड़े पैमाने पर अब भी रिक्त्यिों पर चिंता जतायी है और अधिकारियों को अविलंब सारे रिक्त पदों पर बहाली करने का निर्देश दिया है. ये रिक्तियां सालों से हैं,लेकिन अभी तक ग्रामीण विकास विभाग पूर्ण रूप से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है. पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली है,जिसमें यह पाया गया है कि राज्य में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन 6535 स्वीकृत बल है,जिसके विरूद्ध अभी राज्य के विभिन्न जिलों में 4981 ही कार्यरत बल है. ऐसे में 1554 पद अब भी रिक्त है.
ग्राम रोजगार सेवक के 745 पद खाली
सबसे अधिक रिक्तियां ग्राम रोजगार सेवक के 745 पद हैं. जमीनी स्तर पर इन्हें के द्वारा मुख्य रूप से मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी है. वहीं, पूरे राज्य में बीपीओ,इंजीनियर,कंप्यूटर ऑपरेटर इत्यादि के पद खाली हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने प्राथमिकता में लेकर रिक्त पदों के विरूद्ध नियुक्ति करने को कहा है ताकि योजनाएं हो सके.
पदनाम स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी- 526 273 253
तकनीकी सहायक,सहायक अभियता स्तर – 263 166 97
तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता स्तर- 870 586 284
कंप्यूटर सहायक -263 163 100
लेखा सहायक- 263 188 75
ग्राम रोजगार सेवक -4350 3605 745
कुल -6535 4981 1554
Also Read: कदमा उलियान निवासी एक महिला ने सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर लगया दुष्कर्म का आरोप

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!