
सृजन महिला विकास मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह 27वां वर्षगांठ समारोह का किया आयोजन
चक्रधरपुर के भारत भवन प्रांगण में रविवार को सृजन महिला विकास मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह अपना 27वां वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
नारी में हर चीज को सजाने, संवारने की शक्ति है
मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा, ‘नरगिस ने सृजन महिला विकास मंच के 27 वर्ष के कार्यकाल में अपना खून पसीना एक किया। महिलाओं के उत्थान का कार्य किया। आज महिलाएं कमजोर नहीं हैं। महिलाएं मां हैं। मां के सामने परेशानी, कठिनाई होगी, लेकिन नारी में हर चीज को सजाने, संवारने की शक्ति है। हमारी जिम्मेदारी है कि विभिन्न तरह की परेशानी का सामना करते हुए आगे बढ़ें। नरगिस की तरह बनें। अपने अगल बगल की महिलाओं को जागरूक करें तो सभी सशक्त बनेंगी।’
इसके पूर्व अतिथियों के आगमन पर पारंपारिक लोकनृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। इसके बाद सिंगी गरिमा मंच बांदोडीह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि आशा किरण मूक बाधिर स्कूल चाईबासा की बालिकाओं ने वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सबको मुग्ध कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, महिला पुलिस थाना प्रभारी शशि बाला, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा, पूर्व डीसीपीओ नीतू साहु, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, भवानी कांत, पंकजनी प्रधान, राजश्री, सबा यास्मीन, अनंत प्रधान, राशिद अख्तर समेत काफी संख्या में किशोरी, युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!