भागमगम भरी होती दिनचर्या के बीच माता-पिता अपने बच्चों के लिए समय नहीं दे पा रहे है… परिणाम सबके सामने है. बच्चे अधिकांश समय मोबाइल पर ऑनलाइन गेम में मशगूल रहने लगे. सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते दायरे के साथ बच्चों में ऑनलाइन गेम की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिसके चलते बच्चे डिप्रेशन में जाकर गलत कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी का है. यहहां ऑनलाइन गेम की लत में एक मासूम की जान चली गयी. डीपीएस के आठवीं कक्षा के छात्र एम शिवेन ने फांसी लगा ली. ऑनलाइन गेम में हार जाने पर छात्र ने ऐसा कदम उठाया. एस श्रीधर के पुत्र एम शिवेन शुक्रवार को ऑनलाइन गेम खेल रहा था.
ऑनलाइन गेम से बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे
जिंदगी बेहद खूबसूरत है. कई मौकों पर हम खुद को बेबस पाते हैं. ऐसे ही एक कमजोर पल में कई दफा जिंदगी से मुंह मोड़ने जैसा फैसला कर बैठते हैं. इन्हीं मुश्किल पलों को जीतना ही जिंदगी है. इसके लिए सबसे जरूरी है उम्मीद. ऑनलाइन गेम से बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं. इन बच्चों के साथ परिवार को समय बिताने की जरूरत है. उन्हें समझने की जरूरत है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!