आदिवासी उरांव समाज संघ ने किया मंत्री दीपक बिरुवा का अभिनंदन।
चाईबासा: गुरूवार को देर शाम पुनर्निर्वाचित माननीय केबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा का अभिनंदन समारोह सह सम्मान समारोह आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा ने पुलहातु कुड़ुख सामुदायिक भवन में आयोजन किया। दीपक बिरूवा के स्वागत हेतु भारी संख्या में समाज के महिला, पुरुष नवयुवक युक्तियां, एवं वृद्ध-वृद्धाएं उपस्थित थी। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के पदाधिकारीगण अध्यक्ष संचू तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा सहित सहदेव किस्पोट्टा, बाबुलाल बरहा, “ब्लडमेन” लालू कुजूर, लक्ष्मण बरहा, कृष्णा टोप्पो ने बुके देकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात पूर्व पार्षद मंगल खलखो, मोहन बरहा, लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, विजयलक्ष्मी लकड़ा, ननकी लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, किरण नुनिया, मालती लकड़ा, सावित्री कच्छप, हीरा टोप्पो के द्वारा उन्हें गुलदस्ता व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही मंत्री के अप्त सचिव सह जिला 20 सूत्री सदस्य सुभाष बनर्जी को भी समाज की ओर से पुष्प देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष श्री तिर्की ने दीपक बिरूवा की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि चाईबासा से लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर आए जिससे समाज में काफी हर्षोल्लास है। जिस परंपरा को 2024 के विधानसभा चुनाव में दीपक बिरूवा ने तोड़ते हुए चौथी बार भी भारी मतों से विजय प्राप्त की वास्तव में यह काफी गौरव की बात है l मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि भले ही मंत्री दीपक बिरूवा का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है, बावजूद इसके पूरे उरांव समाज के लिए सामाजिक कार्य एवं समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके अच्छी सामाजिक छवि के कारण ही उन्हें इस बार लगातार चार बार विधायक निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हो पाया। सचिव अनिल लकड़ा ने भी उनके इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में इस धमाकेदार जीत के साथ एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया कि चाईबासा में लगातार हैट्रिक को पार लगाते हुए चार बार विधायक बनने का गौरव उन्हें प्राप्त हो गया। मंच संचालन बाबुलाल बरहा संबोधन करते हुए अपने भाषण में कहा कि आपके जीत से उरांव समाज में खुशी की लहर है, आपके द्वारा बहुदेशीय भवन की घोषणा से उरांव समाज आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देती है। यह भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरे उरांव समाज के लोग दीपक बिरूवा के इस उपलब्धि से प्रसन्न एवं गौरवान्वित हैं। समाज के सभी लोगों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया जिससे दीपक बिरूवा भी काफी अभिभूत हुए। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के सभी लोगों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया l इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा दिए गए कंबल को जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं के बीच कंबल का वितरण किए। कंबल पाकर सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। समाज के पदाधिकारी एवं कर्मठ सदस्य का भी विशेष आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग के बिना विजय हासिल करना कठिन होता। आगे उन्होंने कहा कि आज वह जिस मुकाम तक पहुंच पाया है ,उसमें आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है। संपूर्ण आदिवासी समाज उनके इस उपलब्धि को प्राप्त करने में सहयोगी रहे हैं। अतएव समाज का ऋणी हूं। मैं समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव अग्रसर रहूंगा साथ ही साथ अपने विधानसभा के प्रत्येक जाति वर्गों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर रहूंगा। सभा को मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने भी संबोधित किया एवं माननीय केबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा को उनके इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। सम्मान समारोह में भारी संख्या में महिलाएं पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे। समारोह को सफल बनाने में गणेश कच्छप, पंकज खलखो,चमरू लकड़ा,राजेंद्र कच्छप, शंभू टोप्पो, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, सौरव मिंज, तेजो कच्छप, भोला कुजूर, सीताराम मुंडा, बंदी कुजूर, श्याम लकड़ा, दुर्गा तिर्की, रोहित लकड़ा, चंदन कच्छप, शंकर कच्छप,बजरंग खलखो आदि उपस्थित थे l
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!