झींकपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु स्थित वृद्धाश्रम पैसा उगाही का केंद्र बनकर रह गया है कई समाजसेवियों संस्थाओं द्वारा वाहन दान किया जाता है समाज कल्याण केंद्र द्वारा इसका संचालित किया जाता है। मगर यहां पर विगत दिनों एक असहाय व्यक्ति नोरो गौड जो पिछले 30 से 35 वर्षों से अधिक झींकपानी में रहकर दूसरों के होटल एवं दुकानों में काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उसे तीन माह पूर्व लकवा मार दिया जिससे उसका दाहिना हाथ और पैर बेकाम हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको सदर अस्पताल में दाखिला कराया गया था । जहां उसका इलाज खत्म होने के बाद नोरो किसी तरह लोगों के सहयोग से झींकपानी पहुंचा।
रात के अंधेरे में जोड़ापोखर स्थित गुरुनानक ढाबा के पास झोपड़ी में छोड़ दिया
मगर झींकपानी में उसका कोई अपना नहीं रहने के कारण वह ऐसे ही सड़क किनारे पड़ा रहा। इस पर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसको झींकपानी स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचाया गया। कुछ दिनों तक उसका आश्रम में देखभाल करने के बाद उसको आश्रम के द्वारा किसी रिक्शा में बैठ कर रात के अंधेरे में जोड़ापोखर स्थित गुरुनानक ढाबा के पास झोपड़ी में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा नौरो से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आश्रम में उसको नहीं रखने की बातें कहा गया है। कोई जान पहचान के लोग ड्राइवर खलासी और अगल-बगल के होटल वाले नौरो को खाना खिला रहे थे। इसकी सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उसको सदर अस्पताल , चाईबासा पहुंचाया गया। लेकिन मरीज का कोई अटेंडर के नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने इसको भर्ती लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद जितेंद्र गोप तथा त्रिशानू राय के प्रयास व प्रशासन के सहयोग से पुनः उसे वृद्धाश्रम में भेजा गया। डीएसडब्ल्यूओ को इस मामले से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि असहाय विकलांगों को अलग से रखने की व्यवस्था किसी अन्य जिला में है तीन दिनों के बाद उसको रांची भेजा जाएगा। इस मामले को बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका को अवगत कराया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!