भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में सांसद विद्युत वरण महतो, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुराना कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने साकची जिला कार्यालय से पुराना कोर्ट मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए।
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश से भेदभाव असमानता को दूर किया और सभी जाति-वर्गों के लोगों को एक साथ जीने की प्रेरणा दी। हमें उनके द्वारा बताए गए बातों का अनुसरण करना चाहिए। विद्युत महतो के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज कल्याण के लिए दर्जनों योजनाओं को चलाया है। जिसमें हर-घर शौचालय, गरीब कल्याण योजना, मुद्रा लोन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, सुकन्या योजना जैसी अनेकों लाभकारी योजना समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचा कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कहा कि हमें समाज में एकता बनाए रखने व दीन दुखियों की सेवा का कार्य सदैव करना चाहिए।
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक साथ लेकर चलने का जो संकल्प लिया था, उसे भाजपा पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ- सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों और धर्मों का सम्मान करते हुए पार्टी आगे बढ़ रही है। उन्होंने मौजूद लोगों को बाबा साहब के बताये सामाजिक समानता के रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, जिला मंत्री नीलू मछुआ, राजीव सिंह, विनोद सिंह, सुरेश शर्मा , राजेश सिंह, बिनानंद सिरका, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री पी के करवा, ताराचंद कालिंदी, ज्योति बाग समेत अन्य पदाधिकारी मे दिलीप पासवान, राकेश मुखी, शम्भु राम, चंदन भारती, धीरज मुखी, चंद्रशेखर दास, मंडल अध्यक्ष में विकास बाउरी, पोरेष कालिंदी, राजाराम, अशोक कुमार, गणेश दास, बबलू मुखी, अशोक बेहरा, चंदन मुखी, बादल मुखी, महिला कार्यकर्ताओं में संध्या देवी, बिंदिया मुखी, गंगा मुखी, चंदा कालिंदी,आरती मुखी, मुकेश बेरा, रवि भुइयां, झुटू कोर, किशोर कालिंदी, नरेश बगत्ती, गुरु पोदो कालिंदी, करण बाउरी आदि उपस्थित थे।
Also Read: ठंड में बेघर लोगो का सहारा बना वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!