अवैध तरीके से मकान पर कब्ज़ा करने का लगा आरोप सरासर झूठा-बबन सिंह
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक मकान पर किरायेदार द्वारा कथित तौर पर कब्ज़ा करने के मकसद से फर्जीवाड़ा किए जाने संबंधी खबर पिछले दिनों प्रकाशित होने के बाद नया मोड़ ले रहा है. जिस शख्स पर यह आरोप लगा है, उसका कहना है कि बाकायदा कीमत अदा कर उसने मकान खरीदा है और अवैध तरीके से मकान पर कब्ज़ा करने का उस पर लगा आरोप सरासर झूठा है.
थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया फर्जीवाड़े की आशंका
ज्ञात हो कि विगत 18 मई को एक न्यूज़ पोर्टल पर यह खबर प्रकाशित हुई थी, कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सरिता कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित मकान HIG-7 HF-2/2 पर एक कारोबारी बबन सिंह द्वारा फर्जी तरीके से कागज़ात तैयार कराकर कब्ज़ा कर लिया है. गोपाल कृष्णा वर्मा, जो कि स्वयं को अभी भी उक्त मकान के मालिक बता रहे हैं, ने बबन सिंह पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने मकान का सौदा 21 लाख में तय होने और पेशगी के तौर पर क्रमशः 5 लाख और 2.51 लाख अदा करने का दावा किया है, जो झूठा है. मामला थाने तक पहुंचा, तब थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने प्रथम दृष्टया फर्जीवाड़े की आशंका ज़ाहिर करते हुए इस पर वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने और अनुसन्धान करने की बात कही.
मनी रिसिप्ट तो गोपाल कृष्ण वर्मा ने ही बनवाए थे-बबन
अब इस मामले में आरोपी बबन सिंह की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने गोपाल कृष्णा वर्मा के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मेरे पास मकान के सारे दस्तावेज़ हैं. जहां तक सवाल फर्ज़ी हस्ताक्षर का है, तो इस पर कहना है कि मकान के कागज़ात मुझे गोपाल कृष्ण वर्मा ने ही दिए हैं. यदि मैंने वे कागज़ात फर्ज़ी तरीके से बनवाये हैं, तो 21 लाख के मनी रिसिप्ट क्यों नहीं बनवाई गई, 7 लाख 51 हज़ार की ही क्यों बनवाई ?” मनी रिसिप्ट तो गोपाल कृष्ण वर्मा ने ही बनवाए थे.
बबन सिंह ने गोपाल कृष्ण वर्मा पर रुतबे और पहुंच के इस्तेमाल का लगाया आरोप
बबन सिंह ने गोपाल कृष्ण वर्मा पर ही यह आरोप लगाया, “वे अपने रुतबे और पहुंच का इस्तेमाल मेरे खिलाफ कर रहे हैं. मैं एक मामूली व्यक्ति हूं. उक्त मकान पर साल 2012-13 से किराए पर रह रहा था. 2017 में मकान उन्होंने बेचने की बात की और मैंने खरीदने का प्रस्ताव उनके समक्ष रखा. यह बात सही है कि मकान की कीमत 21 लाख में तय हुई थी. विगत 5 अप्रैल’2017 को मैंने पहला भुगतान 5 लाख नगद गोपाल कृष्ण वर्मा को किया और 9 अप्रैल’ 2017 को दूसरा भुगतान 2.51 लाख किया. फिर गोपाल कृष्ण वर्मा के कहने पर ही मकान की मरम्मती, बोरिंग इत्यादि का कार्य करवाया, जिसमें कुल 8 लाख, 26500 का खर्चा आया था. इसके बाद 21 लाख में से शेष राशि मैं गोपाल कृष्ण वर्मा को भुगतान करने के लिए तैयार हूं.”
मुझे टॉर्चर किया जा रहा है-बबन सिंह
बबन सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह सच है कि मकान बेचने-खरीदने का सौदा हुआ है. मकान गोपाल कृष्ण वर्मा द्वारा बेचा गया है और बबन सिंह द्वारा खरीदा गया है. अब गोपाल कृष्ण वर्मा अपनी दबंगई से इसे झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं और उन पर फोन कॉल्स और अन्य तरीकों से परेशान किया जा रहा है, जबकि वे बीमार चल रहे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि गोपाल कृष्ण वर्मा यदि इतने सच्चे हैं, तो न्यायालय में जाने से क्यों कतरा रहे हैं ? उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परन्तु पराजित नहीं.
Also Read : झारखंड में अगले तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!