
टीआरआई रांची में 27 जनवरी से चल रही है सात दिवसीय सृजनात्मक लेखन कार्यशाला
27 जनवरी से टी आर आई रांची में चल रहे सात दिवसीय सृजनात्मक लेखन के छठवें दिन दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। धर्मेंजय हेम्ब्रम की संताली कविता संग्रह ‘दुलाड़ रेयाक् मेतदाक्’ जो ओल चिकी लिपि में आई, उस कविता संग्रह का विमोचन किया गया। दूसरी किताब समकालीन आदिवासी कविताएं है, जिसके संपादक रुद्र मांझी, ज्ञांति गोंड हैं. उस पुस्तक का भी विमोचन किया गया है।
भोपाल से आए वरिष्ठ साहित्यकार विजय बहादुर सिंह, पटना से आए साहित्यकार यादवेंद्र जी, कुरुख भाषाविद डॉ. शांति खलखो, रामलखन कॉलेज की प्रो पारुल खलखो और डॉ. पार्वती तिर्की, TRI के निदेशक रणेंद्र, उप निदेशक मोनिका टूटी, और धनबाद मैथन कॉलेज से आई हिंदी की प्राध्यापक नीतिशा खलखो ने इन दो पुस्तकों का विमोचन संयुक्त रूप से किया। नए लेखकों के इन उत्साह दायिनी कृतियों पर सभी लोगों ने इन्हें बधाइयां दीं। दोनों पुस्तकों के आने में पहले रचनात्मक कार्यशाला जून 2023 की भूमिका अहम रही। यह आठ दिवसीय अपने स्तर की अनूठी कार्यशाला थी, जिसमें साहित्य, फिल्म और अनुवाद पर समानांतर सत्र आयोजित किए।
देश भर के बड़े विद्वान आदिवासी लेखकों के लिए अपनी रचना प्रक्रिया पर बात करते रहे। इस बार भी देश भर के लेखक, निर्देशक समूह से आदिवासी लेखक परिचित हो रहे हैं। आयोजक रूप में निदेशक रणेंद्र जी ने कामना की है कि इस द्वितीय कार्यशाला में भी ऐसे ही नए पुस्तकों की बहार से आदिवासी लेखन जगत समृद्ध हो। ज्ञांति की हिंदी में और धर्मेंजय की संताली कविता पाठ से यह सत्र समृद्ध रहा। कल इस कार्यशाला का अंतिम दिन है जो सुबह 10.30 से शाम 6 बजे तक चलेगा।
Human traffiicking reason & Prevention मानव तस्करी कारण एवं निवारण | Mashal News|

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!