
“अवगाहन पुस्तक के मनोभाव को सिर्फ पढने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता है” -संजय मिश्रा
डाॅली परिहार की तीसरी स्वरचित पुस्तक का लोकार्पण समारोह कदमा के स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब में आयोजित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि थीं एसडीओ शताब्दी मजूमदार, जबकि विशिष्ट अतिथि थे प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा,आकाशवाणी जमशेदपुर के अधिकारी राजीव तिवारी। यह लोकार्पण समारोह अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला आयाम के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के आरंभ में महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक गीत गाया और सह प्रमुख रीना परितोष ने संगठन मंत्र का वाचन किया।
संगठन परिचय सह स्वागत वक्तव्य दिया प्रांत उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय जी ने।सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, उत्तरीय और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात “अवगाहन”पुस्तक का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया।
राजीव तिवारी ने शब्द सामर्थ्य और भाषा की समझ और पकड़ की प्रशंसा की
समाजसेवी रत्ना भट्टाचार्य ने कहा कि डाॅली अपने मन की बात कह रही है और लिख रही है, वस्तुत: यही सशक्तिकरण है। वरिष्ठ पत्रकार और संपादक संजय मिश्रा जी का वक्तव्य था कि अवगाहन पुस्तक के मनोभाव को सिर्फ पढने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता है। यह पुस्तक समाज से संवेदनशीलता की मांग करता है साथ ही डाॅली परिहार के जुझारूपन को भी दर्शाता है। आकाशवाणी जमशेदपुर के अधिकारी राजीव तिवारी ने डाॅली को आशीर्वचन देते हुए उनके शब्द सामर्थ्य और भाषा की समझ और पकड़ की प्रशंसा की।
सागर चौबे ने कहा कि डाॅली के शब्द में शक्ति और संवेदना दोनों समाहित हैं
डाॅली परिहार के जुझारू व्यक्तित्व पर बोलते हुए सागर चौबे ने कहा कि डाॅली के शब्द में शक्ति और संवेदना दोनों समाहित हैं। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह ने डाॅली परिहार की साहित्यिक यात्रा को याद करते हुए उसके परिष्कृत साहित्यिक रूचि को बहुत सराहा। डाॅली परिहार ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि अवगाहन समाज में हो रही अच्छी चीजों की प्रतिष्ठा करता है और नकारात्मक चीजों को टोकता है । डाॅली के पिता शिवमूर्ति ने डाॅली को समर्पित एक कविता का पाठ किया। डाॅली परिहार ने भी एक गीत की प्रस्तुति की।
संचालन किया आरती शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने किया
इस अवसर पर डाॅ अनीता शर्मा, पप्पू सिंह,सरिता सिंह, डाॅ कल्याणी कबीर, कृष्णा सिन्हा,माधुरी मिश्रा, तरूण कुमार, अनीता निधि,लक्ष्मी वेदुला , सागरिका, शिवमूर्ति सिंह, वेंकटेश, शंभु जायसवाल, वी प्रभु , तरूण कुमार, विक्रमादित्य, अखंड प्रताप सिंह, सुष्मिता सरकार इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!