मुशायरे का अहम हिस्सा रहे शायरों ने अपने अपने अशर पेश किए
ओल्ड पुरुलिया रोड में 25 सितंबर को महल गांव के अलिफ में मिनी मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील प्रेसिडेंट उर्दू भवन के मैनेजर डॉक्टर हसन इमाम मल्लिक एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एनसीईआरटी नई दिल्ली के कंसल्टेंट एडिटर डॉक्टर परवेज शहरयार उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में जाने-माने शायर अहमद बद्र, अनवर अदीब, महताब आलम बद्र, ए आलम खालिश, अबरार मुजीब खुर्शीद अजहर रिजवान औरंगाबादी, तनवीर अख्तर, रूमी मोहम्मद, फयाज जफर हाशमी जियाउल मोबिन ज़िया मुशायरे का अहम हिस्सा रहे शायरों ने अपने अपने अशर पेश किए, जिस पर आए हुए समायीन ने खूब दाद भी दी।
कार्यक्रम का आयोजन सयीद अहसान के द्वारा किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी सैयद मंजर आमीन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान आजादनगर थाना पीस कमिटी के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी अतीफ गुलरेज अख्तर मल्लिक सैयद तय्यब असगर मुमताज शारीक नेयाज अख्तर क्वामी तंजीम में ब्यूरो चीफ शाकिर अज़ीमाबादी तनवीर अहमद सैयद शादाब फैयाज अंसारी रूमी सिकंदर मोहम्मद अल्तमश एवं मोहम्मद जफर मौजूद थे।
“झारखंड के राजवंश” नामक पुस्तक का लोकार्पण जमशेदपुर में |Mashal News|
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!