Report -Prem Srivastav
iPhone Factories Closed in China: अगर आप अपने लिए iPhone 14 सीरीज के iPhone 14 Pro और Pro Max स्मार्टफोन लेना चाहते तो बता दें, फिलहाल चीन में iPhone कारखाने बंद कर दिए गए हैं. कारखानों के बंद होने के पीछे कोरोना महामारी को कारण बताया जा रहा है. कारखानों के बंद होने की वजह से अब आपको नये iPhone के लिए 5 दिनों से लेकर 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है.
एप्पल इंक (Apple Inc.) ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि उन्हें अपने ताजा आईफोन मॉडल को पाने के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि मध्य चीन में ठेकेदार फर्म के कारखाने पर कोविड संबंधी अंकुश लगाए जाने से कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ है. कंपनी ने यह घोषणा करते हुए और अधिक ब्योरा नहीं दिया. कंपनी ने हालांकि कहा कि झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन द्वारा संचालित संयंत्र काफी कम क्षमता पर काम कर रहा है.
कंपनी ने कहा- पहले लगाए अनुमान की तुलना में आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) की आपूर्ति काफी कम रहेगी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इस नए उत्पाद के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
Also Read: Jeep Grand Cherokee की बुकिंग्स भारत में शुरू, डिलीवरी भी इसी महीने होगी शुरू
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!