भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को कहा कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपये तक के किए गए इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।
बैंक ने कहा कि YONO ऐप के यूजर्स के लिए भी यह प्रावधान लागू है। हालांकि अगर आप बैंक की शाखा में जाकर IMPS करते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है।
बता दें कि कुछ महीने पहले तक IMPS ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है। SBI अभी तक सिर्फ 2 लाख रुपये तक के IMPS ट्रांजैक्शन पर ही सर्विस चार्ज नहीं लेता था।
SBI ने बताया कि ग्राहकों में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग (YONO ऐप सहित) के जरिए IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लागू करने का फैसला किया है।
वहीं बैंक की शाखाओं से होने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये का एक नया स्लैब बनाया गया है। इस स्लैब के तहत आने वाली रकम पर सर्विस चार्ज “20 रुपये + जीएसटी” होगा। SBI ने बताया कि यह निर्देश 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे।
बता दें कि बैंक की शाखाओं से अभी सिर्फ 1,000 रुपये तक के IMPS ट्रांजैक्शन ही सर्विस चार्ज से मुक्त हैं। 1,001 रुपये 10,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये + जीएसटी लगता है। वहीं 10,001 रुपये 1 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 4 रुपये + जीएसटी लागू होता है। 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक पर सर्विस चार्ज 12 रुपये + जीएसटी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!