फोटोग्राफी वह जादूगरी है, जो अनमोल पलों को संजोती है, ताकि हम उन अनमोल पलों को हमेशा याद कर सकें और उन्हें देख कर आनंदित हो सकें। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। दरअसल, यह दिन उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने कुछ खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया। दुनियाभर के फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए भी यह दिवस मनाया जाता है।
आज से 25-30 साल पहले की बात करें तो बहुत से लोगों के पास कैमरा तक नहीं था, जिससे वो अपनी तस्वीरें खींच कर उन्हें यादगार के तौर पर रख सकें, लेकिन आज लगभग सभी के पास मोबाइल रूपी कैमरा उपलब्ध है, जिससे लोग आराम से कहीं भी कभी भी तस्वीरें खींच सकते हैं और उन्हें यादगार के तौर पर सहेज कर रख सकते हैं।
साकची स्थित थैंकीज स्टूडियो भला कौन भूल सकता है, जब वहां फोटो खिंचाने के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी। एक वह दिन था, जब कोडक का कैमरा रील बार-बार देखना पड़ता था कि कहीं खत्म ना हो जाए। वह भी दिन था जब फोटो साफ कराने के लिए इंतजार करना पड़ता था।
एक आज का दिन है, हर हाथ में मोबाइल के साथ कैमरा। बिष्टुपुर स्थित सायोनारा स्टूडियो के मालिक बाबूलाल पुराने कैमरा दिखाते हुए आहें भरते हैं। एक वह दिन था, जब कैमरामैन की पूछ होती थी। शादी-ब्याह हो या नेताजी का जुलूस। हमें साहब की तरह बुलाकर ले जाया जाता था। लेकिन अब तो बस ये यादें ही रह गई है।
फोटोग्रॉफी का प्रचलन इस कदर तेजी बढ़ा
बाबू लाल कहते हैं, कभी रील्स वाले कैमरे प्रचलन में थे तो आज सोशल साइट्स पर ‘रील्स’ बन रही है वो भी लाइव। आज के दौर में फोटोग्रॉफी का प्रचलन इस कदर तेजी बढ़ा है कि सोशल साइट्स पर आपको तमाम पुरस्कार विजेता तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। मंहगे डिजिटल कैमरे से लेकर स्मार्टफोन आसानी से आम लोगों के लिए सुलभ हैं जिसके जरिए लोग सेल्फी से लेकर वीडियो तक बना रहे हैं और वायरल होने के साथ ही यह कमाई का भी एक जरिया बन रहा है।
लालबाबू के अनुसार, फोटोग्राफी कई मायनों में एक कला है जिसमें तस्वीरों के जरिए बिना कुछ कहे सारे हालात या स्थिति बयां हो जाती है। आज फोटोग्राफी में लोग शानदार करियर बना रहे हैं। वैश्विक हालत हों या महामारी या फिर युद्ध हो या वाइल्ड लाइफ, इन पर क्लिक की गई शानदार तस्वीरों ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है और इन विषयों पर क्लिक की गई तस्वीरों ने कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!