समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, चाईबासा/चक्रधरपुर नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, चाईबासा व चक्रधरपुर पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता की उपस्थिति में जिला अंतर्गत ग्रीष्म काल में पेयजल स्रोतों की साधारण मरम्मती से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।
3,000 चापाकल में खराबी की सूचना- उपायुक्त
बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत करीब 30,000 चापाकल अधिष्ठापित हैं, जिनमें लगभग 3,000 चापाकल में खराबी की सूचना है। जिसके आलोक में पेयजल प्रमंडल के द्वारा मरम्मती कार्य किया जा रहा है और अगले 1 सप्ताह में सभी बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती कार्य पूर्ण करते हुए पेयजल सुविधा बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही जल सहिया के माध्यम से उपलब्ध जल स्रोत यथा चापाकल, सोलर जल मीनार, जो पंचायतों में अवस्थित हैं, उनका निरीक्षण करने तथा चालू एवं बंद जल स्रोत से संबंधित सूची उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि जो भी इकाई ऑपरेशन मेंटेनेंस के तहत 5 साल की अवधि के अंदर आता है उन सभी की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जा सके।
शिकायतों के निराकरण हेतु विभाग के द्वारा वेब वेस्ट कॉल सेंटर
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी बंद पड़े चापाकल की मरम्मती के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल से संबंधित जन शिकायतों के निराकरण हेतु विभाग के द्वारा वेब वेस्ट कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आम जनमानस 24 घंटे में कभी भी टोल फ्री नंबर 1800-3456502 या मोबाइल व्हाट्सएप नंबर- 9470176901 अथवा ईमेल आईडी- callcentredwsd.jharkhand@gmail.com पर चापाकल मरम्मती से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता है तथा शिकायत प्राप्त होने के अगले 72 घंटों में समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उपायुक्त के द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि पेयजल इकाई के पूर्ण क्रियान्वयन रहने हेतु उपर्युक्त संपर्क सूत्रों पर समस्या को प्रेषित करें ताकि निर्धारित समय में इनका निराकरण किया जा सके।
पश्चिम सिंहभूम : पेयजल व स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!