
‘जल जीवन मिशन’ अंतर्गत तांतनगर प्रखंड में निर्मित एवं खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र में है निर्माणाधीन
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा आज ‘जल जीवन मिशन’ अंतर्गत तांतनगर प्रखंड में निर्मित एवं खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन दो वाटर ट्रीटमेंट एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं का अवलोकन किया गया। अवलोकन के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि विभागीय सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में आज जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के द्वारा घरों तक पेयजल आपूर्ति से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं का अवलोकन किया गया । उन्होंने बताया कि अवलोकन के क्रम में योजना तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण एवं घरों तक टेप वाटर कनेक्शन की प्रगति को देखा गया है तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कार्यकारी एजेंसियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
तांतनगर प्रखंड के सेरेंगविला में जल मीनार से 6 गांव के कुल 731 घरों को मिलेगा पेयजल
अवलोकन के दौरान उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम तांतनगर प्रखंड अंतर्गत सेरेंगविला में डीएमएफटी मद से निर्मित वाटर प्लांट ट्रीटमेंट का जायजा लिया गया, जिसमें पाया गया कि जलापूर्ति योजना क्रियान्वित है। उक्त योजना के तहत 1,83,000 लीटर क्षमता के जल मीनार के माध्यम से क्षेत्र अंतर्गत 6 गांव के कुल 731 घरों में पेयजल संयोजन किया गया है। निरीक्षण के दौरान खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ा चीरु एवं बींज गांव में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लिया गया। दोनों ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है, जिसमें पूर्वी खूंटपानी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत विभिन्न क्षमता के 4 जल मीनार के माध्यम से कुल 36 गांव को तथा पश्चिमी खूंटपानी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत विभिन्न क्षमता के कुल 9 जल मीनार के माध्यम से 79 गांव में पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पेयजल आपूर्ति करने का प्रावधान है।
Also Read- पूर्वी सिंहभूम : जिले में कोविड-19 से 589 मृतकों के आश्रितों को भुगतान, 215 आवेदन प्रक्रियाधीन

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!