समाहरणालय परिसर से आज 3 मार्च को फूलो- झानो आशीर्वाद अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी के द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिशा कुजूर, नरेगा लोकपाल अरुणावा कर और जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर एक्का उपस्थित रहे।
गाँव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
उप विकास आयुक्त ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना फूलो- झानो आशीर्वाद अभियान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए गाँव- गाँव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हंड़िया-दारू से ग्रामीण परिवारों में एवं समाज में हो रहे दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका के विभिन्न साधनों से जुड़ने के बारे में जानकारी प्रदान की जायगी। इस नुक्कड़ नाटक का संचालन झारखंड स्टेट लाईव प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है, जिससे गाँव-गाँव में जन-जन को इस अभियान के बारे मे पता चले और लोग जागरूक होकर इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य में असीमित प्राकृतिक संसाधन है, जिसका सदुपयोग कर यहां के लोग, खासकर महिलाएं सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन बसर कर सकती हैं, ज़रुरत है तो जागरूकता की।
पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड से मतदाता जागरूकता रथ 34 पंचायतों के लिए रवाना
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!