Hyundai October Offers: हुंडई इस महीने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों की रेंज पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इस महीने अगर आप Hyundai की कोई कार लेना चाहते हैं तो कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इस महीने कंपनी फ्यूल से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर छूट देने वाली है. छूट मिलने वाली गाड़ियों की सूची में Hyundai i10 Nios, i20, Aura और Kona Electric जैसी गाड़ियां शामिल है. वहीं कंपनी की तरफ से Verna, Venue, Creta, Alcazar और Tucson जैसी गाड़ियों पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.
इस महीने अगर आप Hyundai i20 खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी अपने इस कार में 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इनमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. जानकारी के लिए बता दें ये डिस्काउंट ऑफर्स केवल Magna और Sportz वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं. भारत में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz जैसी गाड़ियों से होता है.
Hyundai की Aura पर इस महीने 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार में आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (CNG), 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (1.2-litre और CNG) और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. भारत में यह सेडान Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है.
Hyundai की Grand i10 Nios पर इस महीने 48,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इनमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (1.0 लीटर वर्जन), 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस कार के CNGऔर 1.2 लीटर वेरिएंट की अगर बात करें तो इसमें आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. Hyundai अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. भारत में इस कार का मुकाबला MG ZS EV और BYD Atto 3 जैसी गाड़ियों से होता है.
Report – Prem Srivastav..
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!