
राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर की ओर से आज, 19 दिसंबर को जिले के खरसांवा प्रखंड अंतर्गत बीटापुर पंचायत भवन प्रांगण में “द्विदिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” सम्पन्न हुआ।
ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन को मिले बढ़ावा
कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के “डिजिटल इंडिया” का सपना साकार करने के लिए वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया में स्मार्ट फोन, लेपटॉप, कंप्यूटर तथा ऑन लाइन प्रक्रिया के प्रयोग पर बल दिया गया, जो समय की आवश्यकता है। नोट का प्रचलन को देश में धीरे धीरे समाप्त किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए ग्रामीण श्रम बल के मध्य जागरूकता लाना जरूरी है। समाज का ग्रामीण श्रम बल अशिक्षा के कारण इस वैज्ञानिक परिवर्तन का लाभ नहीं उठा पा रहा है।
कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है
श्री गोप ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. ओमिक्रोन नामक नए वायरस से लोगों को अवगत कराया तथा कहा कि लोग लापरवाही नहीं बरतें, अन्यथा जान जोखिम में पड़ सकती है। टीकाकरण के प्रति समाज में फैले नकारात्मक विचारों से दूर रहने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया एवं ई-श्रम कार्ड हेतु निबन्धन के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में 80 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटापुर पंचायत की मुखिया रानी हेम्ब्रम, मुरुप ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी, वार्ड सदस्य गुरुवारी केराई , आंगनबाड़ी सेविका सीमा केराई, बिंदु महतो, मेट चंपा केराई, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश प्रमाणिक आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!