स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव के आदेशानुसार आज, 15 जनवरी को स्वच्छता रैंकिंग हेतु मूल्यांकन किया गया। स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कचरे का 4 अलग-अलग भागो में संग्रहण( गीला /सूखा/घरेलू ख़तरनाक/सैनिटरी वेस्ट), गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था, दाग धब्बे रहित परिसर की दीवारें, साफ़-सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था, 3R (Reduce Recycle एंड Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम, जिनमें बर्तन बैंक, ताकि थर्मोकोल के वेस्ट को कम किया जा सके एवं क्लॉथ बैंक, जिससे अनुपयोगी कपड़ों को वापस से उपयोग करने हेतु कार्य हो, स्कूलों में कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था एवं उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी,की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस की डिस्पले तथा कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन, जैसे थर्मल स्कैनर, सैनिटिज़ेर की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट-जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी एवं स्वच्छता महुआ एप्प से सम्बंधित जानकारी आदि शामिल थी।
स्वच्छता रैंकिंग में शामिल स्कूल
प्रथम-सैंट जॉन हाई स्कूल – हरा-भरा एवम साफ-सुथरा परिसर, वेस्ट वाटर री-साइक्लिंग संबंधी एक्टिविटीज, सौंदर्यीकरण तथा प्लास्टिक वेस्ट संबंधित जागरूकता कार्यक्रम
द्वितीय स्थान-एम. ई. स्कूल – स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी, स्वच्छता समिति का गठन
तृतीय स्थान-कन्या उच्च विद्यालय-दीवार पर पेंटिंग एवं परिसर की साफ-सफाई अच्छी रही.
चतुर्थ स्थान-आर पी पटेल हाई स्कूल
पंचम स्थान-बाल भारती उच्च विद्यालय
यह भी पढ़ें-अब हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का जश्न,जाने क्यों?
मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक मंजीत कुमार, सहेंद्र कुमार सिंह, हसीन खान आदि मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!