समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित योजना स्पेशल सेंट्रल अस्सिटेंस टू ट्राईबल डेवलपमेंट अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट प्लैनिंग एंड मॉनिटरिंग कमिटी (डीपीएनसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु द्वारा समिति के समक्ष स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट टू ट्रेवल डेवलपमेंट से संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान उन्होंने बताया उक्त योजना अंतर्गत वैसे ग्राम जिनमें 50% से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है एवं 500 अनुसूचित जाति के सदस्य हैं, को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु चिन्हित ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत किया जाना है।
श्री दोराई गुरु ने बताया कि झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुल 151 ग्रामों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिनमें 50% से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है एवं 500 अनुसूचित जनजाति के सदस्य हैं। समिति द्वारा स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंट टू ट्राईबल डेवलपमेंट से संबंधित मार्गदर्शिका के आलोक में सांसद आदर्श ग्राम पीबीटीवी ग्राम एवं सहित ग्राम में चयनित ग्रामों के साथ-साथ विभाग से प्राप्त सूची के अनुरूप प्राथमिकता के क्रम में सर्व सहमति से कुल 151 चयनित ग्रामों का वर्ष वार कार्य हेतु अनुमोदन किया गया तथा सूची विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, डीएसपी, हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!