सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों, खासकर इच्छुक महिलाओं को जोड़ें-उपायुक्त
समाहरणालय सभागार में आज 9 मार्च को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का बैठक कर समीक्षा की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना, आंगनवाड़ी, पीएम आवास, आवास प्लस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास समेत सभी योजनाओं की कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा कर लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
योजनाओं का चयन एवं ससमय पूर्ण होना बैठक का मुख्य उदेश्य-उपायुक्त
इस दौरान उपायुक्त ने कहा समीक्षा बैठक का मुख्य उदेश्य जनमानस हेतु लाभकारी योजनाओं का चयन एवं योजनाओं को सममय पूर्ण कर योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना है। उपायुक्त ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने तथा आधारभूत संरचनओं के निर्माण हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिसके तहत योग्य लाभुकों, ख़ासकर इच्छुक महिला लाभुकों का चयन कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
योजनाओं की जानकारी जनमानस को हो
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी जनमानस को हो, इस हेतु पोर्टल या एमजीनरेगा एप्प, भुवन एप्स, GEO NREGA एप्प के बारे में जानकारी साझा करें। इस दौरान उपायुक्त ने सभी BPO को क्षेत्र में योग्य लाभुकों का चयन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही।
धान खरीद हेतु धान अधिप्राप्ति से सम्बंधित बैठक
उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय-समय पर योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें, योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करें ताकि योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि बैंक से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निपटारा एवं छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले बच्चों के बैंक अकाउंट खोलने हेतु BLBC, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु BLHS (ब्लॉक लेवल हॉस्पिटल सोसाइटी ) की बैठक एवं शेष बचे लाभुकों से धान खरीद हेतु धान अधिप्राप्ति से सम्बंधित बैठक करें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीवीसी में आवश्यकतानुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सामग्रियों की जानकारी प्राप्त कर लिस्ट बनाएं, साथ ही सभी प्रखंड में पाँच हेल्थ सब सेंटर तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित करें। क्षेत्र अंतर्गत कुपोषित बच्चों को एमटीसी में एडमिट कराएं, MTC में बेड खाली न रहें, योजना बद्ध तरीके से चिन्हित SAN बच्चों का ससमय एडमिशन कराएं।
दिव्यांगजनों हेतु यूडी आईडी जनरेट करने हेतु सभी प्रखंडों में विशेष शिविर
बैठक के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में दिव्यांगजनों को UD आईडी बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों ( दिव्यांगजनों) का UD आईडी जनरेट किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य पंचायतों में भी विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का यूडी आईडी जनरेट किया जा सके।
उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, DRDA कार्यालय से सरिता ओरिया, विनोद कुमार, सत्यवान कुमार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!