
उपायुक्त ने कई दिव्यांगजनों को सौंपे सहायक उपकरण
सरायकेला टाउन हॉल में आज 28 जनवरी को भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति एवं लॉयन्स क्लब, आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में दो स्टॉल लगा कुल 175 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल सपरिवार उपस्थित हुए।
ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर लाभान्वित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण के साथ समन्वय स्थापित कर भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति एवं लॉयन्स क्लब, आदित्यपुर को सफल कार्यक्रम आयोजित करने हेतु धन्यवाद दिया. उपायुक्त ने कहा कि आज कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांग भाई-बहनों और उनके साथ आए परिजनों से ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर लाभान्वित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, ताकि उन्हें ससमय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया जा सके। मौके पर उपायुक्त ने दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की. तत्पश्चात दर्जनों दिव्यंजनों में सहायक उपकारण का वितरण किया।
इन उपकारणों का ऑन द स्पॉट वितरण किया गया
Hearing Aid….. 61 Nos, Axillary Crutches …3 Nos, B.K Prosthesis…..5 Nos., A.K Prosthesis…..2 Nos., Billkafo Calipers….2 Nos. और Walking Sticks …..4 Nos.
कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, रेड क्रॉस सचिव देवधिदेव चटर्जी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!