कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच महंगाई ने जनता की परेशान है , गैस सिलेंडर से लेकर दाल, तेल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
मामूली सब्सिडी से महंगाई से राहत नहीं
पहले केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Price) की खरीद पर ग्राहकों को सब्सिडी दी जाती थी, जिससे सिलेंडर की कीमत आम आदमी के बजट में रहती थी. लेकिन कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) शुरू होने के बाद सरकार की तरफ से सब्सिडी (LPG Subsidy) बंद कर दी गई. हालांकि बाद में सरकार ने मामूली सब्सिडी शुरू की लेकिन यह महंगाई से निजात दिलाने में नाकाफी रही.
एलपीजी सब्सिडी में सब्सिडी मिलने की उम्मीद
अब फिर से एलपीजी सिलेंडर पर पहले की तरह सब्सिडी मिलने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और सिलेंडर की कीमत में कमी आएगी. सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बहाल करने पर विचार किया जा रहा है. पिछले दिनों वित्त मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजा गया है.
587 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
वित्त मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है. देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू करने की जरूरत है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यदि इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलर्स को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी. इस छूट का फायदा सीधा ग्राहकों को सिलेंडर की कीमत में मिलेगा. यानी अभी जिस सिलेंडर के लिए आप 900 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, उसके लिए आपको सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!