
दोषियों पर ज़रूरी कानूनी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग
सर्वधर्म समन्वय परिषद् की एक आकस्मिक बैठक कल यहां संयोजक आभा मुख्तलिफ़ के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें हजारीबाग के बरही में घटी हालिया हिंसक झड़प की घटना पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस दुखद घटना पर गंभीर चिंता ज़ाहिर करते हुए हताहाटों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. आपसी सामुदायिक सद्भाव और विश्वास को चोट पहुंचाने के लिए ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले और उसका साम्प्रदायिकरण कर अपने कथित राजनीतिक हितों को साधने की कोशिश करने वाले समाज-विरोधी तत्वों की पहचान करने और दोषियों पर ज़रूरी कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की गई.
Also Read- झारखंड : शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित
घटना-स्थल पर जाकर तथ्य-अन्वेषण रिपोर्ट तैयार करेगी स्टडी टीम
बैठक में आम राय से यह भी तय हुआ, कि सर्वधर्म समन्वय परिषद् की पहल से घटना की तथ्यात्मक जानकारी जुटाने के लिए एक स्टडी टीम घटना-स्थल पर जाकर तथ्य-अन्वेषण रिपोर्ट तैयार करेगी और इलाके में आपसी विश्वास और सद्भाव को मज़बूत करने की कोशिस्हीं को प्रोत्साहित करेगी और अपना सहयोग प्रदान करेगी.
बैठक में बलराम सिंह, फादर कर्मा कच्छप, पन्नालाल राम, असद बारी, मोहम्मद इमरान, राजू विश्वकर्मा, आभा मुख्तलिफ़, अशोक विश्वराय, परिषद् के वरिष्ठ सदस्य डॉ. लिओ सिंह और जगजीत सिंह सोनी (ऑनलाइन) ने उपस्थिति दर्ज कराई. झारखण्ड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ आज़ाद (हजारीबाग) ने बैठक की शरुआत में घटनाक्रम की जानकारी प्रस्तुत की.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!