प्रधानमंत्री की सुरक्षा है बहुत ख़ास
प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश के लिए बहुत अहम है | हर पल प्रधानमंत्री की हिफाज़त करना सुरक्षा-एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती रही है। उनकी सुरक्षा के लिए हर 25 से अधिक सैनिक तैनात रहते हैं।
उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को दिया जाता है। उनकी गाड़ी की सुरक्षा को लेकर भी ख़ास नीतियां अपनाई जाती हैं।
प्रधानमंत्री का पद विशेष होता है। उनकी सुरक्षा में कभी कोई चूंक नहीं आती है। उनकी कार ऐसी है जिसका अगर टायर भी पंचर हो जाए तो वह करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 320 किलोमीटर तक चल सकती है।
कैसे होते हैं सुरक्षाकर्मी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए उनके साथ शूटर्स भी होते हैं। वह इतने काबिल है कि कुछ ही देर में टेररिस्ट को भी मार गिरा सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ हर कदम पर एसपीजी के बेहद ही मंझे हुए सुरक्षाकर्मी जो कि शार्प शूटर होते हैं वो तैनात रहते हैं।
इन्हें इतनी उच्च ट्रानिंग प्राप्त होती है कि ये किसी भी तरह की स्थिति को संभालने और टेररिस्ट को मौत के घाट उतारने के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार होते हैं।
क्या होती है उनकी जिम्मेदारियां?
प्रधानमंत्री जहां से गुजरते हैं वहां जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाती है। एसपीजी में करीब 3 हजार सैनिक हैं और इनकी पूरी जिम्मेदारी होती है की ये प्रधानमंत्री के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री तथा उनके परिवर्जनों को पूरी सुरक्षा देते हैं। एसपीजी के सभी जवानों के पास आधुनिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल और 17M रिवॉल्वर होती है।
कहा होती है इन जवानों की ट्रेनिंग?
सभी जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के अनुसार तैयार किया जाता है। पीएम के काफिले में 6 बीएम, बीएमडब्लूय एक्स 5 और 1 मर्सिडीज बेंज एम्बुलेंस भी होती है जो इनके साथ चलता हैं | प्रधानमंत्री का रक्षादल सबसे आगे रहता है और पीछे दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी स्टाफ की गाड़ियां होती हैं।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!