आपने देखा होगा कि कुछ लोग बहुत आकर्षक होते हैं | ये आकर्षण उनकी सुन्दरता को लेकर नहिऊ बल्कि उनके व्यक्तित्व की ओर इशारा है | ऐसे लोग जहाँ भी जाते हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं और इस तरह वो सबके दिलों में राज करता है | लेकिन सवाल ये है आखिर ऐसा ख़ास क्या है उसमे जिसके कारण लोग उसकी ओर आकर्षित होते हैं | आखिर ऐसे लोगों में कौन सी ख़ास बात है | आज हम इसी पे बात करने वाले हैं कि आप भी कुछ ख़ास टिप्स को फॉलो कर अपनी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा सकते हैं | आपकी पर्सनालिटी आपकी करियर में ग्रोथ लाता है |
पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्या है
इसका मतलब अपने व्यक्तित्व को उभारना यानि व्यक्तित्व का विकास से हैं । पर्सनालिटी डेवलपमेंट में आपको अपने पर्सनल बिहेवियर, एटीट्यूड, प्रस्तुति का तरीका, लोगों से बात करने का तरीका और ऐसी ही बहुत सी चीज़ों को उभारना होता है। इससे आप अपने स्वभाव और व्यवहार में सुधार कर सकते हैं|
ये भी पढ़ें : जमशेदपुर के तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट, 90 % तिब्बती दुकानदार संक्रमित, मार्केट सील, कहाँ हुई चूक
ये क्यूँ ज़रूरी है
अक्सर लोग पर्सनालिटी डेवलपमेंट पे ज़्यादा ध्यान नहीं देते | कई लोगों को लगता है कि वो अपनी जगह पे सही व्यवहार करते हैं लेकिन वो भूल जाते हैं कि उनका व्यवहार ही उन्हें कामयाब या असफल बनाता है | किसी भी जगह पर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है हमारी पर्सनालिटी| यहाँ पर्सनालिटी से मतलब सुन्दर होना या सर्जरी करवा के सुन्दर बनना नहीं है | ये समझना होगा कि अगर आपकी पर्सनालिटी सबसे अलग और अच्छी होगी तो लोग आपको पसंद करेंगे|
खासकर जॉब सेक्टर में अपनी एक अलग छवि बनाने के लिए ये बेहद जरूरी है| अब तो कई जॉब्स में कर्मचारियों को हायर करते समय उनकी पर्सनालिटी को देखा जाता है| इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पर्सनालिटी अच्छी हो तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान ज़रूर रखें| कुछ ऐसी आदते हैं जो आपकी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगी|तो आएये जानते हैं उन ख़ास टिप्स के बारे में | हर इंसान में अपनी एक खासियत होती है और उसका अपना टैलेंट भी होता है | इसी खासियत के हिसाब से ही सामने वाले का व्यवहार तय होता है|
आज कल कई कंपनी अपने ऑफिस में भी पर्आसनालिटी डेवलपमेंट की वोर्पक्शोप्स करवाते हैं और ट्रेनिंग भी देते हैं | लेकिन आगर आप चाहें तो बिना प्रोफेशनल क्लास के भी अपनी पर्सनालिटी पर काम कर सकते हैं और लोगों को कायल कर सकते हैं | अपने डर को आप खुद से बाहर निकालें क्योंकि अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए सभी तरह के डर को दूर करना बेहद जरूरी है| इसके लिए खुद को मोटिवेट करें या कोई मोटिवेशन वीडियो देखें |
ये है ख़ास टिप्स
खुद को पहचाने
हर इंसान की अपनी खासियत है | खुद को अच्छी तरह से देखने, अपने लक्षणों, ताकत और कमजोरियों पे गौर करना चाहिए | इसके अलावा उन सभी चीजों का भी विश्लेषण करने की जरूरत है जिन पर काम करने की जरूरत है। अपनी कमियों को स्वीकार करने से न हिचकिचाएं और जितना हो सके अपने बारे में जानें। खुद को निखारे |
खुद को रखें पॉजिटिव
आप जिन लोगों के साथ रहते हैं उनका प्रभाव आप पर होता है | किसलिए हमेशा पॉजिटिव लोगों के साथ रहे ताकि आप अच्छी चीजें सीख सके | उनके रहने और काम करने के तौर-तरीकों पर भी गौर करें| इससे आपके लाइफ में भी पॉजिटिविटी बनी रहेगी| साथ ही लोग आपके काम से भी खुश रहेंगे|
कम्युनिकेशन स्किल है बहुत ही जरूरी
आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए| आप जब भी बात करें तो असी करें जिससे लोग आपकी बातों से प्रभावित हों| क्योंकि आपकी बातों से ही लोग आपको समझने की कोशिश करेंगे| इसलिए आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चाहिए | अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो उसे और बेहतर बनाने की कोशिश करें | आप दूसरों की बातें सुनें और अपनी बात भी प्रभावशाली तरीके से सामने रखें| इससे लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट होंगे|
रखें सकारात्मक नज़रिया
इंसान की सोच उसके जीवन में बहुत ख़ास जगह रखती है क्यूंकि इसी सोच से उसकी पेर्सोंलिटी बनती है | हमारी पर्सनालिटी हमारी सोच को दर्शाती है| इसलिए ऐसे में कोशिश करें कि लाइफ को लेकर एक पॉजिटिव सोच रखें| आगरा कभी कुछ बुरा भी घटित हो जाये तब भी सकारात्मक रहे क्यूंकि यही सकारात्मक सोच आपकी परेशानियों दूर रखेगा |आपको मालूम होना चाहिए की नकारात्मक सोच व्यक्ती के चेहरे के हव भाव तक बदल देते हैं | नेगेटिव सोच आपकी लाइफ को बोरिंग कर देती है | इसलिए खुद को हमेशा पॉजिटिव रखें| इससे आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे |
पढ़ें और नई रुचियां विकसित करें
बहुत कम रुचियों वाले व्यक्ति के पास बात करने के लिए बहुत कम टॉपिक्स होते हैं | वहीँ अगर आप चीजों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखते हैं और कई तरह की रुचियां रखते हैं, तो अधिक लोग आपको पसंद करने लगते हैं। आप नीरस और नीरस दिखने के बजाय दिलचस्प बातचीत शुरू कर सकते हैं। जब आप नए लोगों से मिलते हैं तो आपको यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि क्या कहना है | क्योंकि आप अपने ज्ञान या अपनी रुचियों को साझा कर सकते हैं और उन्हें बातचीत में शामिल कर सकते हैं।
अच्छा श्रोता बनें
ज्यादातर लोग समझने के इरादे से नहीं सुनते बल्कि वो जवाब देने के लिए सुनते हैं। एक अच्छा श्रोता होना अधिक आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जब कोई आपसे बात करे तो दिलचस्पी से सुनें और उन्हें पूरा ध्यान और महत्व दें। इससे लोग भी आपको महत्प्रत्त्यव देंगे |आई कांटेक्ट बनाये रखें और आसपास के वातावरण से विचलित न हों। यह लोगों के बारे में बेहतर तरीके से जानने और उनसे बेहतर तरीके से जुड़ने में आपकी मदद करेगा।
दिल और दिमाग को हल्का रखें
जब आप दिल और दिमाग से हल्के होते हैं, तो यह दूसरों के साथ आपके व्यवहार में झलकता है। लोग आपकी कंपनी में भी हल्का महसूस करते हैं। इसके लिए आप अधिक विचार न करें और अधिक विश्लेषण न करें। शर्म, क्रोध, ईर्ष्या या लालच जैसी किसी भी नकारात्मकता को अपने अंदर ज्यादा देर तक न रहने दें। इसे आसान बनाना सीखें, आसानी से क्षमा करें और लोगों के सामने आते ही उनके प्रति विद्वेष छोड़ दें। ऐसा करने से आप भी अंदर से खुश महसूस करते हैं और खुश रहने वाले लोग किसे पसंद नहीं होते?
समस्याओं के सामने शेर बनें
समस्या सभी के जीवन में होती है लेकिन इसका सामना करना भी एक कला है | अगर आप अपनी परेशानियों को हराना चाहते हैं तो आप होगा दबाव में न आएं और हर चुनौती का डटकर सामना करें। या तो आप विपरीत परिस्थितियों से पार पा लेंगे या कुछ अमूल्य सीख लेंगे।
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : बड़ा रेल हादसा, पटना-गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घातल, मौत की आशंका
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!