
जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर फुटबॉल मैदान में आज, 8 जनवरी को झारखंड किसान परिषद के तत्वावधान में एकदिवसीय किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुमार चन्द्र मार्डी और मंथन जी मंथन जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसानी और कारखानों का मुनाफा एक समान होना होगा.
सहकारी समिति का गठन कर बैंकों को टक्कर देना होगा-कुमार चन्द्र मार्डी
गांव में गैर सरकारी सहकारी समिति का गठन करना होगा और बैंकों को टक्कर देना होगा. कुमार चन्द्र मार्डी ने कहा कि झारखंड के खनिजों को बचाना होगा. इसके लिए झारखण्ड के तमाम चेतना-संपन्न लोगों को अपनी भूमिका निभानी होगी. लगातार वर्षों से खनिज- सम्पदा की लूट होती आ रही है, जिसे हर हाल में रोकना होगा.
संगठित आन्दोलन से सरकार भी झुक सकती है, साबित हो गया-अम्बिका यादव
सभा की अध्यक्षता माना माझी ने की. इससे पहले विषय प्रवेश करते हुए अंबिका यादव ने कहा कि किसान आंदोलनों ने दिखा दिया है कि सरकार से भी ज्यादा ताकतवर संगठित आंदोलन होता है. इससे सबक लेते हुए राज्य के संवेदनशील लोगों को एकजुट होकर किसानों का हक हासिल करना होगा.
इसे भी पढ़ें-दुनिया के निम्न और मध्य आय वर्ग के देशों को क्यों कर्ज़ देता है चीन?
चांडिल जलाशय का पानी सिंचाई में लगे, न कि कॉरपोरेट्स हित के लिए-मंथन
चांडिल जलाशय का इतना पानी है. उसे लिफ्ट इरिगेशन द्वारा किसानों को दिया जा सकता है. बहुत दिनों से पाठ पुर के नल में पानी नहीं आया है उस पानी को लाना होगा और खेती का विकास करना होगा. इस भ्रम को भी दूर करना होगा कि एक खेती से हमारा दिन नहीं चलने वाला. हमें 12 महीनों खेती करनी होगी और किसान खुशहाल होगा. इस तरह की आवाज़ें आज के इस शिविर से उठी.
आज के इस किसान चिंतन शिविर में मुख्य रूप से अंबिका यादव नागिन माझी गुरुचरण सिंह मुंडा अरुण गोप गुरूवा माझी मै ताजुद्दीन मकसूद वैद्यनाथ कैब अर्थ निरंजन महतो आदि उपस्थित थे

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!