15 अप्रैल को सुबह पहला कार्यक्रम चांडिल बांध क्षेत्र में, शाम को बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम
यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता-समता-न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना है
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा “ढ़ाई आखर प्रेम ” 15 व 16 अप्रैल को चांडिल और जमशेदपुर में होगी.
15 अप्रैल के कार्यक्रम
इस अवसर पर सुबह 10 बजे से चांडिल बाँध नौका विहार स्थल में नुक्कड़ सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 1 बजे मानगो चेपा पुल स्थित आश्फकुल्ला खान द्वार पर पहुंचेगी यह यात्रा, फिर दोपहर 1.30 बजे मानगो गांधी मैदान में नुक्कड़ सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शाम 5 बजे धातकीडीह ठक्कर बापा हरिजन बस्ती में पहुंचेगी यह यात्रा. फिर शाम को 6.30 बजे के बाद से बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम होगा.
16 अप्रैल के कार्यक्रम
दूसरे दिन यानि 16 अप्रैल को सोनारी, साकची गोलचक्कर और जुगसलाई में कार्यक्रम होंगे. सुबह 8.30 बजे सोनारी पोस्ट ऑफिस के पास, 10 बजे साकची गोलचक्कर और पूर्वाह्न 11.30 बजे जुगसलाई स्थित भगत सिंह चौक पर “ढाई आखर प्रेम” की टीम द्वारा नुक्कड़ सभाएं और सास्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे.
सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करना है
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की जमशेदपुर इकाई इस पूरे कार्यक्रम को को-ऑर्डिनेट करेगी. इप्टा द्वारा इस सम्बन्ध में कहा गया कि “ढ़ाई आखर प्रेम” आजादी के 75 साल के पूरे होने के मौके पर इप्टा के कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों, लेखकों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों द्वारा निकाली जा रही बहुचर्चित यात्रा है। इस सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गर्भ से निकले स्वतंत्रता-समता-न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना और आज़ादी के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद करना है।
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की जमशेदपुर इकाई ने शहर व गांवों के देश और समाज से सरोकार रखने वाले तमाम संवेदनशील कलाकारों, नाट्य-प्रमियों और अन्य लोगों से इस पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है.
रामगढ़ से 17 अप्रैल को गुजरेगी “ढाई आखर प्रेम” की राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा-सुशील स्वतंत्र
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!