
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सभी से भाग लेने की अपील
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज 17 फरवरी को सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे आदित्यपुर अंतर्गत मंगलम सिटी एवं विनायक गार्डन सोसाइटी में रहने वाले आम लोगों से अवगत हुए. इस दौरान लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया।
विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
इसी कड़ी मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में एक बहुत ही अच्छी प्रतियोगिता चल रही है, जिससे आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाई जायेगी. इस प्रतियोगिता में आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न प्रोफेशनल्स भी भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी,स्लोगन जैसे विभिन्न विषय पर आम लोग अपने-अपने वीडियो और फोटो सरकार के द्वारा जारी वेबसाइट पर भेज सकते हैं. सभी जिले से विजेताओं का चयन कर उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
कोल्हान के कलाकारों से भी मिले
इस दौरान सरायकेला, जमशेदपुर एवं चाईबासा जिले से आये हुए विभिन्न कला दल के कलाकारों से रूबरू हुए. साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया. इस क्रम में वे आदित्यपुर स्थित GR /D Design Studio में कोल्हान के फिल्म मेकर्स, रंगकर्मियों, निर्देशकों व अन्य कलाकारों से मिले और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रतिभाशाली कलाकार न सिर्फ जिले, बल्कि राज्य को काफी गौरवान्वित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सम्बन्ध मे आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगातार मतदाता सूची में जांच के क्रम में कुछ क्षेत्र में त्रुटियां पाई गई थी, जिन्हें व्यक्तिगत रूप पर जांच करने के लिए वे मंगलम सिटी और विनायक गार्डन के लोगों से मिल कर जायजा लिया।
वहां उपस्थित आम लोगों ने बताया कि इस प्रकार पदाधिकारियों का आम लोगो से व्यक्तिगत तौर पर मिलना लोगों में मतदान के प्रति काफी ज्यादा जागरूकता बढ़ाता है।
उक्त अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी गीता चौबे, देबू दत्ता, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एसडीएम रामकृष्ण कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज,अंचल अधिकारी मनोज कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- National Voter Awareness Contest : झारखण्ड के सभी जिलों से हो सहभागिता-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!