आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। आधार कार्ड मौजूदा समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट ( UIDAI Documents) हो गया है.
आधार कार्ड के बगैर आप बहुत सी सरकारी योजनाओं का फायदा लेने से वंचित रह सकते हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर तो होता ही है साथ ही पते के पहचान के तौर पर भी इसका इस्तेमाल होता है. बैंकों से जुड़े कामकाज, पैसों के लेनदेन, घर खरीदते समय, गाड़ी खरीदने या फिर अन्य किसी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. वहीं शादी के बाद कुछ महिलाएं अपना सरनेम (Surname) बदल लेती हैं.
ऐसे में सुविधाओं का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड का अपडेट (Aadhaar Update) रहना बेहद जरूरी है.
ऑनलाइन ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं अपडेट
आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपडेट किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अपडेट कर सकता है. यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है.
आधार कार्ड में ऑनलाइन सरनेम बदलने का तरीका
आपको सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद वहां पर आपको अपने आधार नंबर के साथ साइन इन करना है. नाम बदलने (Name change) के विकल्प का चुनाव करके आप अपना सरनेम बदल सकती हैं. यहां पर आप अपने नाम सरनेम में बदलाव कर सकते हैं. सरनेम चेंज करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा उसके बाद Send OTP विकल्प को चुनना होगा. ओटीपी को भरने के साथ ही नाम बदलने का फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
सिर्फ दो बार कराया जा सकता है नाम अपडेट
यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के मुताबिक आधार कार्ड (Aadhaar News Update) होल्डर सिर्फ दो बार आधार कार्ड में अपने नाम (Name) को अपडेट करा सकता है. आधार कार्ड धारक अपना नाम अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं. इसके अलावा नाम अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!