राशन कार्ड खो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ी जिनकी कोरोना काल में नौकरी चली गई, उन लोगों को केंद्र और राज्य सरकार ने मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की जाे इस साल के मार्च तक जारी रहेगी।
मुसीबत के समय मिलनेवाली इस मदद का लाभ उठाने के लिए आपको संबंधित राज्य सरकार का राशन कार्ड धारी होना जरूरी है। जो आपके मुफ्त राशन मिलने के अलावा आपके पहचान का भी बहुत बड़ा जरिया बन चुका है। अब ऐसे में यह खो जाए या चोरी हो जाए तो आपके लिए कई तरह की परेशानी का सबब बन सकता है।
भोगेंद्र ठाकुर से का कहना है
धनबाद के जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर से का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना चाहिए इस बारे में बताते हुए ठाकुर कहते हैं कि पूरे जिल में बीस लाख से उपर राशन कार्डधारी हैं। यह जानकारी सबके लिए जरूरी है।
कार्ड खो जाने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति बिना परेशान हुए कुछ स्टेप्स का अनुसरण कर दुबारा से राशन कार्ड बनवा सकता है। उसके लिए उस व्यक्ति को सबसे पहले
अपने राज्य के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज के खुलते ही कई सारे विकल्प आपको दिखाई देंगे।
जिसमें से आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें एक आवदेन प्रपत्र दिखेगा।
इस आवेदन प्रपत्र में मांगी गई सभी सुचनाओं को भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों को उचित फार्मेट में अपलोड कर देना है।
अंत में सब्मिट बटन पर माउस को क्लिक कर देना है। इसके साथ ही आपके आवदेन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आनलाइन आवेदन के लिए प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया आनलाइन आवेदन के लिए है। इसके अलावा आफलाइन के लिए आवेदक को जिला आपूर्ति कार्यालय जाना होगा। इस क्रम में राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का दो दो पासपोर्ट साइज का फोटो भी साथ ले जाना होगा।
कार्यालय से डुप्लीकेट राशन कार्ड का आवेदन फार्म लेकर उसमें मांगी गई पूरी जानकारी भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करने के साथ उसे पेनाल्टी राशि के साथ काउंटर पर जमा कर देनी है। इसके बाद आपके आवेदन की वेरिफिकेशन होने के बाद नया राशन कार्ड आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ठाकुर ने बताया कि आवेदन करने के दौरान आवेदक को अपने पास डिपो होल्डर रिपोर्ट, पहचान पत्र, ओरिजनल राशन कार्ड का नंबर और परिवार के प्रत्येक सदस्य का दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड रखना जरूरी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!