
अगर आप गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहते हैं और बस से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब आपका सफर आसान और आरामदायक होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद अब शहर में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह से ई-बसों (E-Bus) को रोड़ पर उतार दिया गया है. बीते दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने 5 बसों को झंडी दिखाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से रवाना किया. हालांकि जिले में 20 बसें चलाईं जानी थीं, लेकिन फिलहाल 5 बसों को ही चलाया गया है. आने वाले समय में 15 बसों को भी शहर में संचालित कर दिया जाएगा.
इस रूट से शुरू हुई बस सेवा
जानकारी के मुताबिक फिलहाल केवल एक रूट पर ई-बस का संचालन शुरू किया है. यह बस आनंद विहार दिल्ली बार्डर से एएलटी सेंटर के बीच चलेगी. दूसरी बसों का संचालन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. वहीं बाकी बसें आनंद विहार से चलकर डाबर, वैशाली, मेरठ रोड तिराहे से होकर मुरादनगर तक करीब 33 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे में पूरी करेगी. तीसरी बस दिलशाद गार्डन से चलकर शहीद नगर, मोहननगर, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी गोविदपुरम के 20 किलोमीटर के सफर को करीब 1 घंटा 15 मिनट में तय करेगी. बसों के लिए अकबरपुर बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन और शेड भी बनाया गया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!