
मनरेगा एक अधिनियम है. इसमें सभी को नियमानुसार कार्य करना है- सनत कुमार महतो
मनरेगा अधिनियम के तहत झारखंड सरकार से नवनियुक्त मनरेगा लोकपाल सनत कुमार महतो आज गुरुवार को पोटका प्रखंड पहुंचे । इस दौरान लोकपाल श्री महतो ने पोटका प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि के साथ परिचयात्मक बैठक की । इस बैठक में श्री महतो ने सभी पदाधिकारियों को सरकारी नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि मनरेगा एक अधिनियम है. इसमें सभी को नियमानुसार कार्य करने का स्पष्ट उल्लेख है । इसलिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी नियमानुसार कार्य करें, ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं आये।
उन्होंने प्रखंड के सारसे गांव में आम की बागवानी भी देखी
वे पोटका प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत के सारसे गांव में सरला सरदार, छोटो सरदार एवं गुरुचरण सरदार के तीन एकड़ जमीन में की गई आम बागवानी को देखने के लिए गये, जिसके पश्चात प्रधान हांसदा की जमीन पर की जा रही आम बागवानी को भी देखा । सारसे की आम बागवानी मे इंटर क्रोपिंग भी किया गया है, जबकि आम को पेड़ में मंजर लगने लगे हैं । सभी आम के पौधे जीवित हैं और लहलहाने भी लगे हैं ।
लाभुकों को मनरेगा की अन्य योजनाओं से भी जोड़ने का दिया निर्देश
लोकपाल श्री महतो ने लाभुकों द्वारा की जा रही मेहनत की सराहना की । उन्होंने लाभुकों को मनरेगा की अन्य योजनाओं से जोड़ने का भी निर्देश दिये । इस दौरान बीडीओ महेंद्र रविदास, बीपीआरओ अख्तर हुंसैन, एपीओ अखिलेश कुमार, मुखिया सावित्री सरदार, दीपांतरी सरदार, पानो सरदार, कनक सरदार, सावित्री हांसदा, सोहागी टुडू, मालती हांसदा, माधव हेंब्रोम, रत्नारानी भकत, बास्ता मुर्मू, बीपीओ अमीत कुमार, सुमंत सीट, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता जेम्स हांसदा, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार, सुखदेव हेंब्रोम आदि उपस्थित थे ।
Also Read- National Voter Awareness Contest : झारखण्ड के सभी जिलों से हो सहभागिता-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!