अबतक 98 आवेदनों की स्वीकृति, पर 48 आवेदनों का मार्जिन मनी क्लेम
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त-सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में 11 फरवरी को जिला स्तरीय अनुवीक्षण समिति (District Level Monitoring Committee) की बैठक का आयोजन किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले को प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत बैंकों में अग्रसारित 387 आवेदनों में से अबतक 98 आवेदनों की स्वीकृति की जा चुकी है, परन्तु मात्र 48 आवेदनों का मार्जिन मनी क्लेम किया गया है, जो अत्यंत असंतोषजनक है।
कुछ बैंकों का प्रदर्शन सराहनीय- महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्व में भुगतान हेतु EDP ट्रेनिंग की अनिवार्यता को अब समाप्त कर दिया गया है, जिससे बैंक आवेदन की स्वीकृति कर त्वरित भुगतान कर सकते हैं। महाप्रबंधक द्वारा जानकारी दी गयी कि बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC बैंक, IDBI बैंक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध मार्जिन मनी क्लेम करने में असंतोषजनक प्रदर्शन किया गया है, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कैनरा बैंक एवं यूको बैंक द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया गया है ।
Also Read- सरायकेला व चाईबासा में जनता मिलन
अगले 10 दिनों में लंबित आवेदनों पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश
उपायुक्त द्वारा वर्तमान में विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित 95 आवेदनों पर असंतोष व्यक्त करते हुए बैंकों को अगले 10 दिनों में सभी लंबित आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने महाप्रबंधक-डीआईसी को बैंकों द्वारा वापस किये गए वैसे आवेदन जिनका CIBIL स्कोर खराब है, उन्हें छोड़ कर बाकी आवेदनों को आगामी 16 फरवरी तक बैंकों में पुनः प्रेषित करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने KVIC रांची के प्रतिनिधि को नियमित रूप से अग्रेसित आवेदन के विरुद्ध स्वीकृत आवेदनों एवं स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध भुगतान किये गए आवेदनों को प्रतिशत रूप में दर्शित रिपोर्ट भेजने का भी निदेश दिया।
बैंकों से स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र भुगतान हो- उप निदेशक, KVIC रांची
KVIC रांची के उप निदेशक द्वारा जानकारी दी गयी कि पूर्वी सिंहभूम जिला स्वीकृत आवेदनों के आधार पर झारखण्ड में द्वितीय स्थान पर एवं भुगतान किये गए आवेदनों के आधार पर चतुर्थ स्थान पर है। उन्होंने बैंकों से स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया, जिस से ज़िले का भौतिक एवं आर्थिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जमशेदपुर द्वारा सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को अपने आवंटित लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त कर अविलम्ब भुगतान करने का अनुरोध किया गया, जिससे पूर्वी सिंहभूम जिला का प्रदर्शन और बेहतर हो सके। बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा श्री एस.एस बैठा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री संतोष कुमार, KVIC रांची के उप निदेशक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, कैंप कार्यालय जमशेदपुर, EoDB प्रबंधक, एवं जिला बैंक समन्वयकों ने भाग लिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!