पोटका प्रखंड के हेसागोड़ा गांव में 100 आदिवासी परिवारों के बीच बंटे मास्क, कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन
शहर के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी साकची श्रीलेदर्स के स्व. आशीष डे के जन्मदिन पर दिखा मानव प्रेम
पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम पंचायत के हेसागोड़ा गांव में 100 आदिवासी परिवारों के बीच कोरोना से बचाव हेतु मास्क, ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन के साथ-साथ हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन के संस्थापक अशोक घोष द्वारा घाटशिला के तेडंराबेरा एवं हलुदबनी में लगभग 100 परिवारों के बीच कंबल एवं 200 परिवारों के बीच सूखा राशन प्रदान किया गया. इसमें प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा.
आशीष डे की की धर्मपत्नी दोलन डे ने बांटे 100 परिवारों के बीच कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन
जन्मदिन के दिन ज्यादातर परिवार पूजा-अर्चना या अन्य कई आयोजनों के जरिए व्यतीत करते हैं. वहीं जमशेदपुर के साकची श्रीलेदर्स के जाने-माने व्यवसायी सह समाजसेवी रह चुके स्वर्गीय आशीष डे की 69वीं जयंती पर उनकी धर्मपत्नी दोलन डे ने मानव सेवा संकल्प के तहत सुदूरवर्ती गांव हेसागोड़ा, सानग्राम पंचायत पोटका के आदिवासी बहुल इलाकों में वहां रह रहे 100 जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं 15 दिनों का सूखा राशन प्रदान किया. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे गांव के युवाओं एवं अन्य लोगों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की.
यह भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम : एएनएम अब स्कूटी से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन सहित अन्य कार्य करेंगी
नमन है दोलन डे जी को, जो अपने पति को खोने के बाद से निरंतर जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं-अरिजीत
दूसरी तरफ आशीष डे की जयंती पर ‘हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन’ के संस्थापक अशोक घोष द्वारा घाटशिला के तेडंराबेरा एवं हलुदबनी में 100 परिवारों के बीच कंबल एवं 200 परिवारों के बीच सूखा राशन सामग्री प्रदान किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने कहा, “नमन है एक महिला की सोच को, जो अपने पति को खोने के बाद से ही निरंतर अपने पति के आदर्शों एवं विचारधारा को सामने रख जरूरतमंद लोगों को मदद कर रही हैं. खुशी है कि प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक ऐसे जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर एवं ऐसे समाजसेवियों के सहयोग से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!