1 जनवरी शहीद दिवस के अवसर पर खरसवां स्थित शहीद पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के आगमन को लेकर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्क में की जा रही साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं विधि व्यवस्था का जायज़ा लिया और कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व के निरीक्षण के आलोक में पार्क की साफ-सफाई काफी हद तक कर ली गई है। अन्य रंग-रोगन इत्यादि के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं, जिसे समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संस्था में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि लोक-आस्था के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस हेतु सभी कागजी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिनके पूर्ण होते ही पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अलावे खरसवां के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!