जमशेदपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक 3 अंतर्गत बीरसानगर् किफायती आवास परियोजना के तहत कुल 9592 आवास का निर्माण किया जाना है, जिसके तहत 5000/- रुपये जमा कर पंजीकरण कराने वाले लभूको को आज दीनांक 23/12/2021 को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल प्रांगण में हजारों
की संख्या में उवस्थित लाभुकों के बीच उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता मे कुल 3836 लभूको को randomized लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया गयाl उक्त 3836 लाभुकों मे कुल 55 दिव्यांग तथा 153 वरिष्ठ नागरिकों को संसोधित SoP के अनुरूप भू तल तथा शेष 3628 सामान्य कोटी को प्रथम तल से आठवें तल तक आवास आवंटित किया गया l
Also Read : PM ग्रामीण आवास योजना को 2024 तक जारी रखने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
कार्यक्रम मे सभी लाभुक आवास आवंटन को लेकर काफी उत्साहित थेl कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उ प विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी, अंचल अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, मंत्री के कार्यालय प्रभारी, नगरीय प्रशासन निदेशालय के विशेषज्ञ, जुडको के अधिकारी आदि उपस्थित थे l
अपने सपनो के आशियाने का लॉटरी के माध्यम से फ्लैट और ब्लॉक संख्या की जानकारी प्राप्त कर चेहरे खुशी से खिल उठे । अधिक जानकारी के लिए जमशेदपुर अक्षेस के वेबसाइट www.jnac.in/pmayresult से सुची डाउनलोड कर अपने सर्वे आईडी खोज कर अपने आवास का फ्लैट संख्या किस ब्लॉक के किस तल पर नाम निकला है कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके साथ ही कार्यलय में 200 लाभुकों को प्रतिदिन कॉल कर के या मेसेज के माध्यम से कार्यालय में बुला कर आवंटन पत्र निर्गत किया जाएगा जिसके उपरांत 30 दिनों के अंदर प्रथम किश्त रुपये 20000/- केनरा बैंक बिष्टुपुर की शाखा में जमा करने हेतु समय दिया जायेग ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!