पासपोर्ट को किया जाएगा अपग्रेड, जिसमें होगा चिप
मौजूदा आम बजट में कई चीज़ों पर वित्त मंत्री का फोकस रहा, जिनमें आम नहीं, बल्कि खास तबके को फायदा मिलेगी. पासपोर्ट एक ऐसी आवश्यक दस्तावेज़ है, जिसकी ज़रुरत विदेश जाने के लिए होती है. बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पासपोर्ट को अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा, कि साल 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जिसका फायदा नागरिकों को विदेश यात्रा में मिलेगा. उन्होंने बताया कि ई-पासपोर्ट चिप से लैस होंगे. ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि सामान्य पासपोर्ट और चिप वाले पासपोर्ट में क्या अंतर है?
सामान्य पासपोर्ट
अभी भारतीय नागरिकों को जारी किए गए पासपोर्ट पुस्तिकाओं पर मुद्रित होते हैं. नीले रंग का पासपोर्ट भारत के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है. इसे ऑफिशियल और डिप्लोमैट्स से अलग रखने के लिए सरकार ने यह रंग का अंतर रखा है. इससे कस्टम अधिकारियों या विदेश में पासपोर्ट चेक करने वालों को भी आइडेंटिफिकेशन में आसानी होती है. पासपोर्ट में होल्डर का नाम, उसकी जन्म-तिथि, जन्म-स्थान के साथ पिता और माता के नाम का उल्लेख होता है. साथ ही उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर होते हैं. पासपोर्ट को पहचान के सबसे पुख्ता दस्तावेज के रूप में देखा जाता है. जब एक व्यक्ति को पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है, तो वह व्यक्ति उस पर दूसरे देश का वीजा लगवाकर यात्रा कर सकता है.
यह भी पढ़ें-आम बजट 2022-23 : कांग्रेस ने इसे बताया निराशाजनक
ई-पासपोर्ट
ई-पासपोर्ट, सामान्य पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी. पासपोर्ट में मौजूद चिप में बायोमेट्रिक डाटा रहेगा, जो डेटा सिक्योरिटी में मदद करेगा. इलेक्ट्रॉनिक चिप में पासपोर्ट होल्डर का नाम और जन्म तिथि समेत अन्य जानकारियां होंगी. ई-पासपोर्ट का इस्तेमाल अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों में पहले से हो रहा है. इन देशों में बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सिस्टम है. इन ई-पासपोर्ट में 64केबी स्टोरेज होता है, जिसमें पासपोर्ट होल्डर की डिटेल्स होती हैं. ई-पासपोर्ट के आने से नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लगने वाली लाइनों से भी राहत मिलेगी. ई-पासपोर्ट में लगी चिप से पासपोर्ट को आसानी से इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जा सकता है इससे जहां वेरिफिकेशन प्रोसेस में तेजी आएगी और समय की बचत होगी, वहीं फर्जी पासपोर्ट का गोरखधंधा भी बंद होगा. ई-पासपोर्ट का आवेदन भी रेगुलर पासपोर्ट की तरह होगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!