मझगांव प्रखंड में पेयजल और बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल के वसूली किए जाने के मामले को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा पूर्व निर्धारित धरना कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में कंका, कुबासई, उलिहातु, हडुवाकमान, बांगोसाई, लीदीयाम के ग्रामीण राईसाई हाट से पदयात्रा कर मझगांव बाजार में पदयात्रा कर प्रखंड कार्यलय के समक्ष बैठकर कार्यक्रम धरना में तब्दील हुआ।
योजना में कमीशन के बंदरबाट के कारण पदाधिकारी मालामाल-जॉन मीरन मुंडा
पेयजल की समस्या को लेकर कांका गांव की महिलाएं विरोध स्वरूप सर पर डेकची बर्तन ढोकर लाई थी। कार्यक्रम में जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया, झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा शामिल हुए। जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में कमीशन के बंदरबाट के कारण पदाधिकारी मालामाल हो रहे है, मगर जनता पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रही है। मानसिंह तिरिया ने कहा की अलग झारखंड बन जाने के बाद भी झारखंड में पलायन जैसी समस्याओं का समाधान किसी भी सरकार ने नही किया। झारखंडियों को रोजगार पर कब्जा करने के लिए लगातार आंदोलन को जारी रखना होगा।
न युवाओं को रोजगार मिल रहा है न ही किसानों को खेतों में पानी-माधव चंद्र कुंकल
जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि वर्तमान सरकार भी भाजपानीत सरकार की तरह झूठ की बुनियाद पर टिकी है, जिसमे न युवाओं को रोजगार मिल रहा है न ही किसानों को खेतों में पानी। लोगों के हाथों में पैसा तो नहीं आया, लेकिन बिजली विभाग के बकाए बिल की मार आमजन को खानी पड़ रही है है।
मौके पर सागर हेंब्रम,अर्जुन हेंब्रम,सुरेश हेंब्रम,विवेक तिरिया, सबीर तांती,हरीश पाट पिंगुवा,बबिता हेंबरोम,दिनेश हेंबरोम,सोमबारी चातर,मानसिंह चातर,सुनील महाराणा,गुलशन पूर्ति,अनिल तिरिया,अरमान पाट पिंगुवा,राहुल बिरुवा,बंसीधर बिरुली,शंकर बिरुवा,शत्रुघ्न कुंकल,हरीश पान,रमेश बेहरा आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर: पेयजल एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यों पर विधानसभा समिति ने जतायी नराजगी, शोकॉज
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!