शिक्षा आयोग गठन व आरओ/एआरओ रद्द करने का उठाया गया मुद्दा
प्रयागराज, 01 मार्च : 12 दिसंबर 2023 से युवा मंच के बैनर तले पत्थर गिरजाघर में अनवरत जारी धरना के 81 वें दिन युवाओं ने प्रदर्शन कर रोजगार के अधिकार के लिए आवाज बुलंद की और पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा करने की सीएम से मांग
सीएम को प्रेषित ज्ञापन में प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा करने, शिक्षा आयोग का अविलंब गठन, आरओ/एआरओ पेपर रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित कराने जैसे सवालों को हल करने की मांग की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया कि 3 जनवरी 2023 को नया शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाने की घोषणा के एक साल बाद भी आयोग गठन न होने से चयन प्रक्रिया ठप्प हो गई है।
रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को तत्काल भरे जाने की पीएम से मांग
पीएम को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 एवं नीति निदेशक तत्वों की व्याख्या में माना है कि नागरिकों को गरिमापूर्ण आजीविका सुनिश्चित करने का दायित्व राज्य व सरकार का है। पीएम से मांग की गई कि देश में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को तत्काल भरा जाए और रोजगार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाए। उन्हें याद दिलाया गया कि 2017 के पहले भर्तियों भ्रष्टाचार के मुद्दे पर युवाओं को आश्वस्त किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की गारंटी होगी। लेकिन आज हालात पहले से भी बदतर हैं। अमूमन हर भर्ती में पेपर लीक व धांधली के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार सीटें शामिल करने की मांग
युवाओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार द्वारा शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई न करने से मौजूदा हालात पैदा हुए हैं। इस मौके पर टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार सीटें शामिल करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी आर्हता विवाद प्रकरण हल कर विज्ञापन जारी करने, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों की नियमित भर्ती, तकनीकी संवर्ग, समूह ‘ग‘ समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने और टीजीटी, जीव विज्ञान 2011 समेत अन्य लंबित भर्तियों को अविलंब पूरा करने जैसे सवालों को हल करने की भी मांग की गई।
युवा पंचायत को युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, हाईकोर्ट अधिवक्ता एस के पांडेय, प्रदीप चौधरी, ओपी यादव, विजय मोहन पाल, सुरेन्द्र पटेल, अजय गौतम, रजत सिंह, अभिषेक समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर शिव शंकर पटेल, राम प्रताप सिंह, पंकज पांडेय, बृजेश सिंह, राजेश कुमार सोनी, राजेश कुमार यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अरविंद, धर्मेन्द्र पटेल, अर्जुन प्रसाद, राकेश कुमार समेत काफी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।
गांधी को समझना हो, तो एक बार आइए सेवाग्रम की बापू कुटी में।
रांची : ‘यंग इंडिया रैली’ में शामिल होने के लिए दर्जनों छात्र-युवा दिल्ली रवाना
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!