महंत सहित तीन के खिलाफ़ मामला दर्ज़
कट्टर हिदुत्ववादी कथित संत और गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर के मुख्य महंत यति नरसिंहानंद अक्सर बिगड़े बोल के लिए प्रसिद्ध हैं. रविवार यानि कल उन पर पुलिस ने एक मामला दर्ज़ किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक धार्मिक समारोह में एक अन्य समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. उनके अलावे इसी आरोप में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
बिना पूर्व अनुमति के आयोजित किया गया था समारोह- सिटी एसपी गुनावत
ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों का एक वीडियो क्लिप प्रसारित हुआ था. इस वीडियो क्लिप में नरसिंहानंद कथित रूप से कुरान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय व मुस्लिम मदरसों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करते हुए नज़र आ रहे हैं.
Impact Of Privatization | निजीकरण किसके हित में | Mashal News
उन्होंने कहा, ‘ऐसे संस्थानों को ध्वस्त किया जाना चाहिए. मदरसे तो होने ही नहीं चाहिए.
एक रिपोर्ट के अनुसार नरसिंहानंद ने कहा कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय को बम से उड़ा देना चाहिए. हेट स्पीच को लेकर उनके खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई पर नरसिंहानंद ने कहा, ‘कोर्ट केस तो होते रहते हैं. सवाल यह है कि ऐसे कथित महंत देश में कैसे धार्मिक माहौल का निर्माण करना चाहते हैं ?
तीनों के खिलाफ़ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज़
सिटी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आज सोमवार को यह जानकारी दी, कि इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188-लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा, 295 ए-जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना, 298-धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द बोलना आदि, 505 (2)-वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करना या बढ़ावा देना और 506-आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने तेज बारिश को देखते हुए अगले तीन घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!