‘… सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरायकेला, खरसवां, कुचाई, गम्हरिया तथा चांडिल प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लगे शिविर
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण
‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसवां जिले के सरायकेला, खरसवां , कुचाई, गम्हरिया तथा चांडिल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वहीं नगर निकाय क्षेत्र के नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र की वार्ड संख्या 17 एवं नगर पंचायत सरायकेला की वार्ड संख्या 04 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण किया किया गया, साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया, वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
कुचाई प्रखंड के छोटा सगाई पंचायत में विधायक दशरथ गागराई ने कहा, “अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना शिविर का मुख्य उदेश्य”
कूचाई प्रखंड के छोटा सगाई पंचायत में आयोजित पंचायत के शिविर में आज बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई पहुंचे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दशरथ गहराई ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गांव एवं ग्रामीणों के विकास को लेकर सरकार लगातार तीसरे चरण में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, ताकि विभिन्न योजनाओं से वंचित शत- प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत में ही प्राप्त हो सके।
…ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े
शिविर के माध्यम से योजना के अतिरिक्त अन्य समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। आगे उन्होंने कहा कि अपने पंचायत में आयोजित शरीर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। इस दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित सभी लाभुकों (उपस्थित सभी लोग) को फलदार पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामले
सरायकेला (इटाकुदर)- 1443 आवेदन/ नष्पादन 894
खरसावां (जोजोडीह)- 1526 आवेदन/ नष्पादन 400
कुचाई (छोटासेगाई)- 1099 आवेदन / निष्पादन 500
गम्हरिया (मुडिया)- 1511 आवेदन/ निष्पादन 214
चांडिल (चावलिबासा)- 1682 आवेदन / निष्पादन 452
नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड संख्या- 17)- 72 आवेदन/ निष्पादन 52
फूलो-झानो आशीर्वाद योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये की गयी, सीएम ने की घोषणा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!