तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के शिक्षक विगत लंबी अवधि से आंदोलित
03 अगस्त : प्राथमिक, माध्यमिक तथा महाविद्यालय स्तर के सभी शिक्षकों के लिए राज्यकर्मियों की भांति सुनिश्चित वृद्धि उन्नयन योजना (MACP) की स्वीकृति , 01-01- 2006 के पूर्व से नियुक्त एवं पदस्थापित प्राथमिक शिक्षकों के मूल कोटि के वेतन निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों का समाधान तथा गृह जिला से सुदूर पदस्थापित शिक्षकों को अपने गृह जिला में स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए स्थानांतरण नियमावली में आवश्यक संशोधन सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के शिक्षक विगत लंबी अवधि से आंदोलित हैं।
शिक्षक समाज आगामी 5 अगस्त से राजभवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठने को विवश -दीपक दत्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा कि विगत 22 नवंबर 2022 को प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव में शिक्षकों के विशाल समूह के बीच वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा इन्हीं मांगों के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिए जाने एवं इस अवधि में लगातार सांगठनिक प्रयास के बावजूद अभी भी शिक्षकों की यह तीन- सूत्री मांग अनिष्पादित हैं । विभागीय पदाधिकारी एवं सरकार की लगातार उदासीनता से दु:खी एवं आक्रोशित शिक्षक समाज आगामी 5 अगस्त से राजभवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठने को विवश हैं।
आमरण अनशनकारियों के समर्थन में 5 अगस्त को सरायकेला जिले से लगभग 1000 शिक्षक आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे
राज भवन परिसर में प्रस्तावित आमरण अनशनकारियों के समर्थन में 5 अगस्त को सरायकेला जिले से लगभग 1000 शिक्षक आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे। आंदोलन की इस कड़ी में शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल के द्वारा विस्तृत रूप से अपनी मांगों से विधायक को अवगत कराया तथा उनसे समर्थन एवं सम्मानजनक निष्पादन में सकारात्मक पहल के लिए अनुरोध किया। विधायक ने 5 अगस्त को राजभवन स्थित आमरण अनशन स्थल पर स्वयं पहुंचकर शिक्षकों की मांगों के प्रति समर्थन की सकारात्मक आश्वासन दिया है।
आज के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, महासचिव सुदामा मांझी, अमर सिंह उरांव , बुद्धेश्वर साहू, गदाधर महतो, चंद्र मोहन चौधरी, अश्विनी कुमार मिश्रा, तरणी प्रसाद साहू, विनोद कुमार, मोहम्मद शमीम अंसारी, शीला झा, विजय कुमार तिवारी, हिमांशु शेखर महतो, मोहम्मद अख्तर हुसैन एवं संदीप कुमार आदि संगठन के समर्पित सांगठनिक पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!