
कुछ अरसे से चल रहा विवाद, कुड़मि नेता हरमोहन महतो का कहना है “राजनीतिक दबाव की वजह से अब तक मामला सूलझा नहीं पाया प्रशासन”
कुड़मि समाज के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने सरायकेला डीसी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर डीसी ने एक टीम गठित कर जल्द इस मामला को सुलझाने का आश्वासन दिया।
विगत 400 सालों से कुड़मि समाज के लोग गांव के जाहिरा थान में पूजा करते आ रहे हैं -लालटू महतो
मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कुड़मि सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा कादल गांव में आदिवासी मूलवासी के बीच जाहिरा थान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि विगत 400 सालों से कुड़मि समाज के लोग गांव के जाहिरा थान में पूजा करते आ रहे हैं , लेकिन बीते कुछ महीने से गैर कुड़मि आदिवासी समुदाय के लोग उस जाहिरा थान पर जबरन कब्जा करने में लगे हैं, जिसका कुड़मि समाज ने विरोध किया है। कुड़मि समाज आग्रह करता है कि जल्द प्रशासन और सांसद इस विवाद को खत्म करने के लिए पहल करे।
विवाद को जल्द नहीं सुलझाया गया तो कुड़मि समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा -हरमोहन महतो
इस मौके पर मौजूद आदिवासी कुड़मि समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा, “कोल्हान के विधायकों के बलबूते झारखंड में सरकार बन पाती है और सरकार बनाने में कुड़मि समाज का अहम योगदान है। कुड़मि समुदाय झारखंड के कुल आबादी का 24 प्रतिशत है, लेकिन हम कुड़मियों की मांगों को हमेशा दर किनार किया जाता रहा है, हमें संवैधानिक संरक्षण नहीं मिलने की वजह से इस तरह का विवाद उत्पन्न हो रहा है। यदि इस विवाद को जल्द नहीं सुलझाया गया तो कुड़मि समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।”
मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
इस मौके पर कुड़मि सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो, आदिवासी कुड़मि समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो, कुड़मि विकास मोर्चा के शीतल ओहदार, आजसू नेता दिलीप महतो, भाजपा के युवा नेता नारायण महतो, आदिवासी कुड़मि समाज के मनोज महतो, आदिवासी कुड़मि समाज के दीपक महतो, दिनेश महतो, तपन महतो एवं सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।
#kudmi सबसे पुराने आदिवासी है कैसे ? | Kudmi St inclusion |

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!