
कुचाई प्रखंड अंतर्गत रोलाहतु पंचायत के गाँव जम्बरो में लगा शिविर
‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण के दूसरे दिन सरायकेला जिले के सात प्रखंडों के सात अलग अलग पंचायतों एवं दों नगर निकाय क्षेत्रों के दो अलग अलग वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों के कुल 22 स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, योजना सम्बन्धित आवेदन वितरण एवं प्राप्त किए गए। वहीं शिविर के माध्यम से सैकड़ों लाभुकों को योजनाओं के तहत ऑन द स्पॉट लाभ प्रदान किया गया।
कोल्हान आयुक्त, उपायुक्त समेत जिले के आरक्षी अधीक्षक भी कार्यक्रम में हुए शरीक
कुचाई प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के उदेश्य से रोलाहतु पंचायत के गाँव जम्बरो में ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई , कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, डी आईं जी, कोल्हान अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश उपस्थित हुए।
‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय – विधायक दशरथ गागराई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा वंचित लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु चलाई जा रही ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को जनउपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बाद 1 नवंबर से 14 नवंबर तक दूसरे चरण में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्री गागराई ने कहा कि जिस प्रकार कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है, वह काफ़ी सराहनीय है।
उन्होंने कहा की सरकार पिछड़ी वर्ग या ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार जों किसी कारण से योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती उसे मुख्य धारा में लाने, किसानों की आय में वृद्धि करने, हंडिया-दारू बेचने वाली महिलाओं को अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने समेत कई उदेश्य के साथ कार्यक्रम कर रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाभुकों तक पहुंच रहा है जनोपयोगी योजनाओं का लाभ-कोल्हान आयुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सुगमता से पहुंच रहा है। यह कार्यक्रम खासकर ऐसे व्यक्ति, जो किसी भी कारण से इन योजनाओं से वंचित रह जाते थे, जो प्रखंड कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, के लिए वरदान साबित हुआ है।
उन्होंने ग्रमीण क्षेत्रों में डायन कुप्रथा एवं झाड-फुक, ओझा-गुनी पर विश्वास न करने, आने वाली पीढ़ियों को मुख्य-धारा में लाकर समाज एवं राज्य के विकास में सहयोगी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें। उन्होंने महिलाओं को आगे आकर समाज के विकास में समान भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य-उपायुक्त
कार्यक्रम को सर्वप्रथम उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्र होने के बावजूद भी कार्यक्रम को लेकर लोगों में, खासकर महिलाओं में उत्सुकता यह दर्शाता है कि लोग जागरूक हो रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र के वंचित लाभुकों को सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से शिविर आयोजित किया।
New Santali Music Video Shooting Gejen Gejen | Mashal News
अंत में अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर स्टॉल पर किए जा रहे कार्यों से अवगत होकर अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। लाभुकों से अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करने का अपील की गई।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा अभियान एस पी, परियोजना निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त , SDM सरायकेला, सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!