नालसा एवं झालसा के निर्देशन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आज 9 दिसंबर को बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों को लेकर स्थानीय संत फ्रांसिस स्कूल में संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बच्चों को अच्छे और बुरे की पहचान कराना जरूरी- कुमार क्रांति प्रसाद
कार्यक्रम में विषय प्रस्तुति करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया, “आज हमें कानून को जानने से अधिक खुद को अंदर से जागरूक करना है और बच्चे को भी आज के माहौल के बारे में जागरूक करना है। हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छे और बुरे की पहचान कराना जरूरी है और इसमें अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।“ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोक्सो एक्ट और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित शेखर ने कानून के कई प्रावधानों के साथ अभिभावकों को आगाह किया और बच्चों से भी अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया के खतरों को पहचानें और उनसे यथासंभव दूर रहें।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
बाल-विवाह की कुरीतियों से दूर रहें- उपायुक्त
उपायुक्त श्री राजकमल ने आम जनों को जागरूक होते हुए कहा, “आप बाल-विवाह की कुरीतियों से दूर रहते हुए सतर्क रहें कि बच्चों के साथ किसी भी तरह का यौन या अन्य अपराध न हो। इसमें अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने भी अभिभावकों से सतर्कता बरतने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने कानून के प्रावधानों को बताया और बच्चे को बाल विवाह से बचाने, बच्चों को नशा से दूर रखने और उनके विरुद्ध हो रहे अन्य यौन अपराधों के बारे में बताते हुए सभी से सतर्क और जागरूक होने का आग्रह किया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजकमल मिश्रा, उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट, तमाम न्यायिक पदाधिकारी, कार्यपालिका के अधिकारीगण, तमाम पुलिस पदाधिकारीगण, डॉक्टर, अभियोजन के अधिकारी, विद्वान अधिवक्तागण जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, संत फ्रांसिस स्कूल के छात्रगण अभिभावकगण के साथ आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि के छात्र एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!